नई दिल्ली: हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस Miley Cyrus के विमान की खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी माइली म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पराग्वे जा रही थीं, लेकिन बीच में ही उनका विमान आसमानी बिजली की चपेट में आ गया। इसकी जानकारी माइली ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।
सिंगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी जानकारी:
माइली साइरस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘यह वीडियो उस समय का हैं, जब मेरा प्लेन आसमानी बिजली की चपेट में आ गया था।’ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की हैं। इसमें बिजली की वजह से हुए प्लेन में नुकसान साफ नजर आ रहा हैं।
माइली ने आगे लिखा, ‘मेरे साथ जो भी लोग यात्रा कर रहे थे, मेरा क्रू, बैंड, दोस्त और परिवार सभी सुरक्षित हैं।’ साथ ही माइली ने टूटे हुए दिल की इमोजी के साथ लिखा, ‘दुर्भाग्य से, हम पराग्वे आने में असमर्थ हैं। आई लव यू। जिस Asunciónico फेस्टिवल में माइली साइरस हिस्सा लेने जा रही थीं। यह फेस्टिवल पराग्वे के सबसे बड़े रॉक फेस्टिवल में से एक हैं।
बचपन से Miley को था गाने की शौक:
हॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर सिंगर माइली साइरस का जन्म 23 नवंबर 1992 को अमेरिका में हुआ था। बचपन से ही माइली साइरस को गाने का बहुत शौक था और ये शौक इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने इसे अपना करियर बना लिया। माइली साइरस एक्ट्रेस भी हैं। उनके करियर की शुरुआत 2006 में डिज्नी चैनल के लिए ऑडिशन से हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था। सिंगर के पहले गाने का नाम था Hannah Montana and early इस गाने के बाद से ही उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ने लगे थें।
इसे भी पढ़े: लियोनार्डो डिकैप्रियो ने यूक्रेन को डोनेट किए 76 करोड़ रुपए, पेट डॉग ‘क्लियो’ की मौत से दुखी हैं अक्षय कुमार
सिंगर को मिला हैं सेक्सीएस्ट शाकाहारी का अवार्ड:
इसके बाद माइली साइरस ने हॉलीवुड इंडस्ट्रीज के लिए गाने का मन बनाया, जिसमे वह कामयाब भी हुईं। माइली साइरस ने एक के बाद एक हिट गाने और मूवीज दी हैं। माइली साइरस हमेशा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। उन्हें 2015 में ‘पेटा’ द्वारा सबसे सेक्सिएस्ट शाहकारी के अवार्ड से नवाजा गया हैं।