14
Mar
बेंगलुरु: बेंगलुरु टेस्ट Test जीतने के लिए भारत India ने श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट रखा हैं। जिसके जवाब में श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं। प्रवीण जयविक्रमा और विश्वा फर्नांडो क्रीज पर मौजूद हैं। एक छोर से भले ही विकेट गिर रहे हो, लेकिन दूसरे छोर पर श्रीलंका कप्तान दिमुथ करुणारत्ने डट कर खड़े रहे। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 166 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना 14वां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक पूरा किया। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ सके और जसप्रीत बुमराह की अंदर आती हुई गेंद…