27
Feb
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना की अब समुन्द्र में ताकत और बढ़ने वाली है। लगभग एक साल तक मरम्मत के बाद विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य का समुद्री परीक्षण शुरू हो गया है। जल्द ही परीक्षण पूरा होने के बाद विमानवाहक पोत को ऑपरेशनल भूमिका में उतारे जाने की उम्मीद है। कब होगा नौसेना में शामिल INS विक्रमादित्य? INS विक्रमादित्य का अभी समुद्री परीक्षण किया जा रहा है। INS विक्रमादित्य को 31 मार्च तक आधिकारिक तौर पर भारतीय नौसेना को सौंप दिया जाएगा और अप्रैल में MIG-29के का संचालन शुरू होगा। भारतीय नौसेना इस एयरक्राफ्ट कैरियर से MIG-29 के फाइटर जेट्स ऑपरेट…