02
Sep
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 सितंबर को यानी आज कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS Vikrant को सौंपते हुए भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए नए ध्वज का भी अनावरण किया। पुराने झंडे में तिरंगे के साथ सेंट जॉर्ज क्रॉस को भी रखा गया था। पीएम मोदी ने इसे गुलामी का प्रतीक करार दिया। नए ध्वज में छत्रपति शिवाजी महाराज के चिन्ह को अपनाया गया है। नए निशान पर इंडियन नेवी का आदर्श वाक्य 'सम नो वरुण:' दिख रहा है। https://twitter.com/ani_digital/status/1565621900058931201 बता दें कि 15 अगस्त, 1947 को देश जब आजाद हुआ तो…