11
Oct
बीजिंग: चीन (China) में कम से कम 792 लोग या तो अपनी जान गंवा चुके हैं या देश में प्राकृतिक आपदाओं के कारण वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में इतने अधिक लोगो के लापता होने की सूचना मिली है। अलावा इसके ठंड के मौसम, बर्फीले तूफान, रेत के तूफान, जंगल और घास के मैदान की आग और समुद्री आपदाओं के कारण देश में कुल 94.94 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा कम से कम 1.75 मिलियन घर क्षतिग्रस्त हुए और लगभग 10,583 हेक्टेयर फसल भी प्रभावित हुई। ग्लोबल टाइम्स ने चीनी अधिकारियों के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया…