03
Nov
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा है कि ‘एक सूर्य, एक विश्व, एक विद्युत संजाल’ (वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड) पहल के शुभारम्भ से उनकी सौर ऊर्जा का भरपूर उपयोग करने की वर्षों पुरानी परिकल्पना को आज साकार रूप मिला है। ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ और ब्रिटेन की ‘हरित विद्युत संजाल (ग्रिड)’ पहल के कारण यह संभव हो सका है। सौर परियोजनाएं आर्थिक दृष्टि से होंगी उपयोगी पीएम मोदी ने कहा कि एक विश्वव्यापी विद्युत संजाल (ग्रिड) से स्वच्छ ऊर्जा दुनिया में हर जगह और हर समय मिल पाएगी। इससे भण्डारण की आवश्यकता भी कम होगी और सौर…