01
Aug
चेन्नई: जब Capt (R.) Smita Chaturvedi के लिए बेटे का लेफ्टिनेंट बनने वाला दिन यादगार बन गया। जिस OTA Chennai से 27 साल पहले पासआउट होकर वो सेना में शामिल हुईं थीं, उसी OTA से उनका बेटा Indian Army में कमिशंड हो रहा था। सेना के इतिहास को भी गौरवान्वित करने वाला वह पल था। यह पहला मौका था जब ओटीए से पासआउट महिला सैन्य अधिकारी का बेटा सेना में जा रहा था। पीपिंग सेरेमनी के दौरान सेना से कैप्टन मां अपने बेटे के कंधे पर लेफ्टिनेंट का स्टार लगाते हुए बार-बार गर्व से उसे निहार रहीं थीं। गर्व ऐसा…