07
Feb
बिजनौर: PM की यूपी में होने वाली पहली चुनावी रैली रद्द हो गई हैं। मोदी बिजनौर में यह रैली करने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से वह नहीं आ सके, हालांकि पीएम मोदी बिजनौर की रैली को वर्चुअली Virtually संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने सबसे पहले बिजनौर के लोगों से माफी मांगी । मोदी ने कहा कि बिजनौर के साथ ही अमरोहा और मुरादाबाद के साथियों का भी मैं स्वागत करता हूं। मोदी ने दुष्यंत कुमार की 2 लाइनों से भाषण से शुरुआत की और कहा- यहां तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियां मुझे मालूम हैं…