बिजनौर से PM वर्चुअली LIVE: मोदी बोले- यूपी के अपराधी चाहते हैं कि सरकार बदल जाए, खौफ में हैं माफिया

PM Virtually

बिजनौर: PM की यूपी में होने वाली पहली चुनावी रैली रद्द हो गई हैं। मोदी बिजनौर में यह रैली करने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से वह नहीं आ सके, हालांकि पीएम मोदी बिजनौर की रैली को वर्चुअली Virtually संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने सबसे पहले बिजनौर के लोगों से माफी मांगी ।

मोदी ने कहा कि बिजनौर के साथ ही अमरोहा और मुरादाबाद के साथियों का भी मैं स्वागत करता हूं। मोदी ने दुष्यंत कुमार की 2 लाइनों से भाषण से शुरुआत की और कहा-

यहां तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियां

मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ हैं:

मोदी ने कहा कि 2017 में पहले यूपी में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार और उनके करीबियों के पास ठहरा हुआ था। इन लोगों को प्रगति की प्यास से, गरीबी से कभी कोई मतलब नहीं रहा। वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते थे।

बीजेपी ने बदली तस्वीर:PM

मोदी ने कहा कि हमारा मंत्र हैं सबका साथ, सबका विकस, सबका विश्वास और सबका प्रयास। मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार में भाई-भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं हैं। जब पीएम आवास योजना में घर मिलता हैं तो जाति धर्म क्षेत्र नहीं देखा जाता। मोदी ने कहा कि जब गैस का कनेक्शन मिलता हैं तो माताओं बहनों की जाति नहीं पूछी जाती। हमारी सरकार में जब राशन मिलता हैं तो किसी की बिरादरी नहीं पूछी जाती।

जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं लोग:

मोदी ने कहा कि कुछ लोग जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं । उन्हें सिर्फ अपने परिवार का विकास याद रहता हैं। बीते 5 सालों में योगी जी की सरकार का प्रयास रहा हैं कि विकास कुछ ही इलाकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर और अमरोहा में कनेक्टिविटी बढ़ा रही हैं। अलीगढ़ मुरादाबाद कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा हैं। डबल इंजन की भाजपा सरकार में मुरादाबाद बरेली कॉरिडोर भी पूरा होने जा रहा हैं। इस इलाके को गंगा एक्सप्रेस के रूप में सौगात मिलने जा रही हैं।

मुश्किलों को किया आसान:

बिजनौर में करीब 300 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का काम तेजी से चल रहा हैं। मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हमने यूपी को लेकर कई सपने देखे हैं। मोदी ने कहा कि जब देश आजादी के 100 साल पूरे करे तो यूपी विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजनौर की तस्वीर बदलने का काम किया हैं। विदेशों में आज बिजनौर का नाम हो रहा हैं। मुरादाबाद के पीतल को भी ओडीओपी से जोड़ा गया हैं। हमारी कोशिश हैं कि मुरादाबाद का नाम दुनिया में सोने जैसा चमके।

पश्चिम यूपी का हो रहा विकास:

मोदी ने कहा कि आने वाले समय में यहां पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा। यूपी की योगी सरकार दिन रात मेहनत कर रही हैं। जिससे छोटे उद्यमियों को मदद मिल सके। मोदी ने कहा कि केन्द्र और यूपी की सरकार किसानों भाइयों के सम्मान और उनके अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीते 5 सालों में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया हैं।

नकली समाजवादियों का राज:

मोदी ने कहा कि यूपी में नकली समाजवादियों का राज था। पीएम सम्मान निधि हो, छोटे किसानों की मदद हो, किसान भाइयों की फसल का बीमा हो हमारी सरकार ने सीधे बैंक खातों में उपलब्ध कराया हैं। मोदी ने कहा कि हम हर वो व्यवस्था लागू करेंगे जहां किसानों को खाद यूरिया के लिए भागना ना पड़े। पहले की सरकारों में किसानों के लिए यूरिया आती थी लेकिन चली जाती थी कालाबाजारी करने वालों के पास। मोदी ने कहा कि बहनों बेटियों से छेड़छाड़ आम बात थी, हालात इतने खराब थे कि चेन स्नेचिंग पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई। योगी जी की सरकार ने इस डर को खत्म किया हैं।

शिक्षा के लिए हुए काम:

मोदी ने कहा कि बीते 5 सालों में इस इलाके में डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, पॉलीटेक्निक और आईटीआई बनवाए। हमारी सरकार गरीबों की चिंता करती हैं। समस्याओं को दूर करने के लिए काम किया जाता हैं। हमने गरीबों को बीमारी के दौरान इलाज के खर्चे की चिंता से मुक्त कर दिया। आज यूपी के हर जिले में अस्पतालों को निर्माण हुआ हैं। मोदी ने कहा कि जनता देख रही हैं, समझ रही हैं कि यूपी का विकास कौन कर सकता हैं। पहले यूपी को शुद्ध जल भी नहीं मिलता था। आज हर गांव के हर परिवार को नल से जल की सुविधा दी जा रही हैं।

अपराधी चाहते हैं सरकार बदले:

PM Virtually

मोदी ने कहा कि योगी जी के शासन में अपराधी खुद भागकर जेल गए हैं और कहते रहे कि हमें बंद कर दो। वो अपराधी इस उम्मीद में हैं कि जल्दी से जल्दी चुनाव हो सरकार बदल जाए ताकि वो जेल से बाहर आ सकें। ये अपराधी मना रहे हैं। ये अपराधी बदला लेने के मूड में हैं। इनके गुर्गे भी पूरी ताकत लगाए हैं।

वहीं पीएम मोदी से पहले रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जनता ने 5 साल हमारे काम काज को देखा हैं। डबल इंजन सरकार ने विकास दिया हैं।

डबल इंजन की सरकार एक हाथ से विकास कराती हैं, हाईवे हैं, रेलवे हैं एक्सप्रेस वे हैं, मेडिकल कॉलेज का निर्माण बीजेपी की डबल इंजन की सरकार कराती हैं। हम माफियाओं को सबक भी सिखाते हैं। सत्ता जिनके लिए सेवा नहीं शोषण का माध्यम बनी थी उनके लिए सरकार का बुलडोजर तैयार हैं।

गरीबों-किसानों के लिए किया काम:

किसान सम्मान निधि पहुंचाने का काम हो रहा हैं। किसान को उसकी लागत का डेढ़ गुना मिले ये सुविधा भारत सरकार ने की हैं। मोदी जी ने हर किसान को इस सुविधा का लाभ दिया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा हैं। आज देश का सम्मान पीएम मोदी ने बढ़ाया हैं। आज यूपी बीमारू राज्य नहीं हैं। गरीब को उसका हक मिल रहा हैं। 45 लाख से ज्यादा गरीबों को आवास मिला हैं।

वैक्सीन ने कोरोना को हराया:

यूपी में शत प्रतिशत लोग वैक्सीन ले चुके हैं। योगी ने कहा कि जो लोग वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार करते थे, जो लोग आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करते थे आज समय आ गया हैं कि वोट की चोट से बताइए कि इस वैक्सीन ने हमारी जान बचाई हैं। भारत के अंदर पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बनी वैक्सीन दुनिया की सबसे प्रभावी वैक्सीन हैं।

इसे भी पढ़े: बिजनौर से पश्चिम को साधेंगे PM मोदी: चुनाव की घोषणा के बाद पहली जनसभा, 1000 लोग होंगे शामिल, सीएम योगी भी होंगे साथ

5 साल पहले बिजली मिलती थी ?

योगी ने कहा कि सपा-बसपा के लोग अंधेरों में रहने के आदी थी। चांदनी रात चोरों को ही अच्छी लगती हैं, लेकिन आज बिजली की रोशनी से हर घर जगमगा रहा हैं। पीएम मोदी ने हर घर तक शौचालय, बिजली, एलपीजी कनेक्शन के साथ साथ 15 करोड़ घरों तक राशन पहुंचाया। हम फ्री इलाज, फ्री वैक्सीन, फ्री बिजली और फ्री में राशन दे रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना, विधवा और बुजुर्ग पेंशन सभी को मिल रही हैं। बीजेपी की डबल इंजन सरकार आपके लिए काम कर रही हैं। जो संकट में साथी नहीं वह अवसरवादी हैं।

आप लोगों से ज्यादा कौन जानता हैं कि जब मुजफ्फरनगर में दंगे हो रहे थे तो ये 2 लड़कों की जोड़ी गायब थी। एक दंगे करवा रहा था और दूसरा देख रहा था।

5 साल पहले के क्या हालात थे:

2017 से पहले दंगा, पलायन, कर्फ्यू यहां की नियति बन चुका था। पहले गुंडागर्दी सत्ता प्रायोजित थी, जिससे हर कोई परेशान था। योगी ने कहा कि आज गुंडे माफिया अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। अपराधी माफिया गली में तख्ती लटकाए हैं और कह रहे हैं कि जान बख्श दो, अपराध नहीं करेंगे।

राहगीरों के साथ होती थी राहजनी:

PM Virtually

बिजनौर के लोग परेशान थे, लेकिन इन 5 सालों में बीजेपी सरकार ने नरक से मुक्ति दिलाई थी। सुशासन की नींव डालकर हर चेहरे पर हम मुस्कान लाए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना प्रबंधन किया, जिसको दुनिया ने सराहा। हमने जवाबदेही के साथ स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *