03
Jan
अब तक ओमिक्रॉन (Omicron) के लक्षणों को लेकर कोई पुख्ता रिसर्च सामने नहीं आई थी। अब इसके लक्षणों को लेकर वैज्ञानिकों ने एक स्टडी की हैं। किंग्स कॉलेज लंदन और स्वास्थ्य विज्ञान कंपनी ZOE के विशेषज्ञों का कहना हैं कि अगर मरीजों को स्किन पर असामान्य रैश और खुजली हो रही हैं तो यह ओमिक्रॉन (Omicron) हो सकता हैं। ऐसे में स्किन से जुड़े बदलावों पर नजर रखना जरूरी हैं। तीन तरह के स्किन (skin) रैश से रहें सतर्क… हाइव्स (शीत पित्त) जैसा रैश: रिसर्च के मुताबिक स्किन पर अचानक चकत्ते आते हैं। इसके कारण बहुत खुजली होती हैं। ये…