16
Aug
जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में तैनात एक SDM को देर रात सरकारी टीचर के घर जाना भारी पड़ गया। देर रात अपनी कार से एसडीएम जैसे ही सरकारी टीचर के घर में घुसे पड़ोसियों ने घर के बाहर ताला लगाकर दोनों को बंद कर दिया। इस बीच SDM ने पुलिस को बुलाकर घर से मुंह छुपाकर निकल गए पर सरकार ने सरकारी टीचर व एसडीएम को सस्पेंड कर दिया। वेसै एसडीएम अपने आप को बदनाम करने की बात कह रहैं हैं और उनका कहना है कि वो उस रात सोजत में थे। लेकिन राज्य सरकार के निलंबन के बाद…