16
Nov
पोर्ट ब्लेयर: अंडमान सागर में भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास SITMEX-21 का दो दिवसीय तीसरा संस्करण सोमवार से शुरू हो चुका है। इसमें Indian Navy का स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट आईएनएस कर्मुक भी भाग ले रहा है। रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी (RSN) का प्रतिनिधित्व फॉर्मिडेबल क्लास फ्रिगेट आरएसएस टेनेशियस और रॉयल थाई नेवी (RTN) का हिज मैजेस्टी थाईलैंड शिप (HTMS) थायनचोन कर रहा है, जो खामरोसिन क्लास एंटी-सबमरीन पैट्रोल क्राफ्ट है। रॉयल थाई नेवी कर रही है मेजबानी भारतीय नौसेना, रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी और रॉयल थाई नेवी के बीच आपसी अंतर-संचालन को बढ़ाने और सर्वोत्तम…