25
Sep
वाशिंगटन: एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' के निर्माताओं ने साल 2018 की हिट फिल्म के आगामी सीक्वल के लिए इंद्या मूर, जानी झाओ और विंसेंट रेगन को नए कलाकारों के तौर पर कास्ट किआ है। द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, जेसन मोमोआ-स्टारर फिल्म में नए कलाकार एक्शन दृश्यों में फिसलते हुए दिखाई देंगे, फिल्म अभी प्रोडक्शन के दौर में है। झाओ स्टिंग्रे नाम के एक मिस्ट्री कैरेक्टर को निभाते नजर आएंगे। जोकि काल्पनिक फिल्म में एक मुख्य भूमिका है। हालांकि, यह अभी भी साफ़ नहीं है कि ये भूमिका खलनायक की है या नहीं। द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक मूर…