तीसरी लहर में पहली बार 2.45 लाख नए संक्रमित मिले, 379 मौतें: दिल्ली में हर 100 जांच पर 26 पॉजिटिव

तीसरी लहर में पहली बार 2.45 लाख नए संक्रमित मिले, 379 मौतें: दिल्ली में हर 100 जांच पर 26 पॉजिटिव

देश में बुधवार का दिन कोरोना वायरस के लिहाज से बेहद भयावह रहा। बुधवार को 2 लाख 45 हजार 525 नए कोरोना संक्रमित (infected) मिले। 84,479 लोग ठीक हुए जबकि 379 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 61 हजार 721 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 11.10 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर (third wave) में एक्टिव केस पहली बार 11 लाख के पार पहुंचा हैं। वहीं, नए संक्रमितों 52 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। इससे पहले मंगलवार को 1.93 लाख लोग संक्रमित मिले…
Read More