07
Feb
अंकार: तुर्की और सीरिया (Turkey-Syria) में मंगलवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक दिन पहले आए 03 बड़े झटकों के बाद दोनों देशों के कई शहर तबाह हो गए हैं। 24 घंटे बाद भी यहां लाशें मिलने का सिलसिला जारी हैं। अभी भी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स के कई टन मलबे के नीचे जिंदगियां तलाशी जा रही हैं। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, जो मिल रहे हैं, उनकी हालात देख रेस्क्यू टीम के हाथ कांप रहे हैं। किसी के जिंदा होने की खबर मिलते ही उसे बचाने को कोशिशें और बैचेनी बढ़ जाती हैं। तुर्की के सानलिउर्फा प्रांत में ऐसा ही…