28
Sep
उड़ी: भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के उड़ी सेक्टर एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि दूसरे ने ऑपरेशन के दौरान आत्मसमर्पणकर दिया। सूत्र का यह कहना आतंकी गिरोह किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फ़िराक़ में हैं। आतंकी के पास से सात AK-47 और हैण्ड ग्रेनेड्स बरामद किआ गया है। अगले महीने से पहाड़ो में बर्फ पढ़ना शुरू हो जाएगा ऐसे में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की कोशिश बड़ी संख्या में आतंकलियों को जम्मू कश्मीर में भेजने की है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में 02 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और श्रीनगर जिले के राजौरीकादल इलाके…