दूसरी पारी में 250 तक रन बनाकर SA को 400 का टारगेट देंगे, 200 विकेट लेने के बाद इमोशनल हुए शमी

Shami Target

भारतीय टीम सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में 400 रन का टागरेट (Target) देकर अफ्रीकी टीम को चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करेगी। इसका खुलासा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मैच के बाद प्रेस वार्ता में की। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे की दूसरी पारी में 250 रन बनाकर अफ्रीकी को 400 रन का टारगेट दें। हमारी कोशिश होगी कम से 350 रन का टारगेट अवश्य दें। हम अफ्रीका को चौथे सत्र में बल्लेबाजी दे सकते हैं।

पिता को दिया श्रेय:

शमी ने 200 विकेट लेने का पूरा श्रेय पिता और भाई को दिया। वह भावुक हो गए और अपने पिता को याद किया। उनके पिता का देहांत 2017 में हो गया था। शमी सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी ने यह उपलब्धि 55 वें टेस्ट मैच में हासिल की हैं। जबकि उनसे आगे कपिल देव और जवागल श्रीनाथ हैं। कपिल देव ने 50 वें टेस्ट में और जवागल श्रीनाथ ने 54 वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की हैं।

इसे भी पढ़े: अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया, अब सेमीफाइनल जीती तो फाइनल में पाकिस्तान से हो सकती हैं भिड़ंत

Shami Target

शमी ने कहा, ‘मैं आज जहां भी हूं और जो भी हूं मुझे लगता हैं उसका सबसे ज्यादा क्रेडिट मेरे पिता को जाता हैं। क्योंकि मैं ऐसे क्षेत्र से हूं, जहां ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं।

‘पहली पारी में इंडिया ने बनाए 327 रन:

Shami Target

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 327 बनाया। भारत की ओर से केएल राहुल ने 260 गेंदों पर 123 रन बनाए। वहीं भारत की पहली पारी के जवाब में साउथ अफ्रीका 197 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की ओर से 5 विकेट लिए। जबकि बुमराह-शार्दूल को 2-2 विकेट मिले और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। वहीं दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्ता होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *