तीन दिवसीय दौरे पर निकले Tejashwi Yadav, नीतीश सरकार पर जमकर किया हमला

Tejashwi Yadav went on a 3-day tour, attacked on Nitish government fiercely

पटना: आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले तारापुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार देर रात अपने 03 दिवसीय दौरे पर संग्रामपुर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद वह रात वहीं बिताई और फिर मंगलवार सुबह संग्रामपुर प्रखंड के मुख्य बाजार और संग्रामपुर प्रखंड के गांव का भ्रमण कर नीतीश सरकार के 16 सालों के नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क, बिजली तथा पानी आज सभी लचर व्यवस्थाओं की दौर से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा कि स्कूल तो है लेकिन शिक्षक नदारद, खेत तो है लेकिन सिंचाई के लिए पानी मुहैया नहीं, अस्पताल में डॉक्टर तैनात नहीं, दवाई नहीं आज प्रखंड स्तर से लेकर जिला के किसी भी स्तर पर काम करवाने के लिए जनता को रिश्वत देनी पड़ती है। अफसरशाही कर्म सीमा पर है। नीतीश सरकार ने अफसरों को जनरल डायर बना दिया है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा- राष्ट्रीय जनता दल हर जाति और हर वर्ग की पार्टी है, यह किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष या जाति विशेष को लेकर नहीं काम करती।

इसे भी पढ़ें: रेल रोको आंदोलन: सरकार ने अभी तक हमसे बात नहीं की है: Rakesh Tikait

आपके तारापुर विधानसभा क्षेत्र से मैंने वैश्य समाज के शिक्षित योग्य कर्मठ संघर्षशील तथा बेदाग छवि वाले प्रत्याशियों को क्षेत्र में उतारा है। हमें भाई समझ कर तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार लालटेन छाप पर बटन दबाकर भाई अरुण कुमार साहू विधानसभा भेजने का काम करें। वहीं इस मौके पर जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष संभोग भगत उर्फ राजन और उनके भाई लल्लू भगत ने जेडीयू पार्टी से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामदेव यादव, पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव तथा सैकड़ों आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *