क्राइस्टचर्च/नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड(IND-NZ) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच भी बारिश के कारण धुल गया। अंपायरों ने लगातार बारिश के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया है। यह मैच रद्द होने के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इस सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 07 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे ओवर में भारतीय टीम 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना पाई थी। तभी बारिश आ गई और आगे का मैच नहीं हो सका। वहीं, तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन का टारगेट रखा।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 18 ओवर में 104 रन बना लिए थे, लेकिन कीवी टीम 20 ओवर नहीं खेल पाई थी। तभी बारिश आ गई। बारिश के कारण आगे मैच में कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी और 20 ओवर का खेल नहीं होने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम भी नहीं लागू हो सका। इस वजह से यह मैच भी रद्द हो गया।
इस मैच में भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 51 और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में फिन एलेन ने न्यूजीलैंड के लिए 57 और डेवोन कॉन्वे ने 38 रन बनाए। अब टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर होगी। बता दें कि इसकी शुरुआत 04 दिसंबर से वनडे सीरीज के साथ होगी।