शुभ Deepawali पर ऐसे करें लक्ष्मी पूजन

This is how to do Lakshmi Puja on Shubh Deepawali

इस साल दीपावली 4 नवंबर को मनाई जा रही है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हर साल दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है।यह हिंदुओं का प्रमुख पर्व है। इस दिन अन्य धर्म के लोग भी मित्रों, सगे-संबंधियों से अपनी खुशी शेयर करते हैं। त्योहार के आगमन के कुछ दिन पहले से ही लोग अपने घरों, दुकानों या उन जगहों की सफाई करने लगते हैं, जहां उनका उठना-बैठना है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, मां लक्ष्मी के साथ-साथ इस दिन कुबेर की भी पूजा की जाती है। साथ ही श्रीगणेश भगवान और मां सरस्वती की भी पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है, गणेश विघ्न हरण करने वाले हैं और माता सरस्तवी ज्ञान की देवी हैं। ऐसी मान्यता है कि जो घर स्वच्छ और प्रकाशवान होता है, वहां मां लक्ष्मी अंश रूप में ठहर जाती हैं। चलिए जानते हैं कि माता लक्ष्मी की किस प्रकार से पूजा की जाती है और किन-किन बातों का ध्यान रखा जाता है।

पूजा शुरू करने से पहले उस पूरे जगह की साफ-सफाई ठीक से कर लें, जहां पूजा की जानी है और रंगोली बनाएं ताकि पूजा स्थल सुंदर लगे। रंगोली में दीयों की तस्वीर उकेरें। इसके बाद एक चौकी रखें जिसपर मां लक्ष्मी और गणेश जी को विराजमान करना है। चौकी पर लाल रंग के कपड़े बिछाएं इसके बाद मां लक्ष्मी और गणेश जी को विराजित करें। जल से भरा एक कलश भी रखें, जिन्में आम का पल्लव रख दें। पूजा स्थल पर जल, अबीर-गुलाल, फल, गुड़, हल्दी, मौली और चावल भी रख लें, क्योंकि इन सभी चीजों की जरूरत पूजा के दौरान पड़ती है। सबसे पहले मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति को तिलक करें। इसके बाद देव-देवी को जल, अबीर, गुड़, हल्दी अर्पित करते हुए उनकी स्तुति करें। जिस तरह से मां लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैं, उसी प्रकार से अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा करें।

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त

शाम को 6 बजकर 9 मिनट से रात्रि 8 बजकर 20 मिनट तक

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें इस मंत्र का जाप-

ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद, ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ सौभाग्य प्राप्ति मंत्र- ऊं श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।। इस मंत्र के जाप से कुबेर देव होंगे प्रसन्न ऊं यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं में देहि दापय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *