टीना मुनीम का जन्मदिन: जब ब्रेकअप के बाद छोड़कर जा रही थीं टीना तो उनके सामने खूब गिड़गिड़ाए थे राजेश खन्ना, इस वजह से टूटा था रिश्ता!

Tina Munim birthday

टीना मुनीम Tina Munim अपना 65वां बर्थडे birthday मना रही हैं। गुजराती फैमिली में जन्मी टीना बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्हें शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। महज 21 साल की उम्र में फिल्म ‘देस परदेस’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली टीना ने ‘लूटमार’, ‘मनपसंद’, ‘रॉकी’, ‘सौतन’ और ‘कर्ज’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया हैं।

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं टीना:

Tina Munim birthday

टीना ने साल 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिसेंस कॉन्टेस्ट, अरूबा (स्पेन) में इंडिया की तरफ से पार्टिसिपेट किया था। यहां उन्हें मिस फोटोजेनिक और मिस बिकिनी का अवॉर्ड मिला। इस शो में ही देव आनंद ने टीना को पहली बार देखा था और उन्हें अपनी फिल्म ‘देस-परदेस’ के लिए साइन किया। हालांकि, टीना बड़ी मुश्किल से इस फिल्म के लिए मानी, क्योंकि वो फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए पेरिस जाना चाहती थीं।

गुजराती जैन परिवार में जन्मी टीना का असली नाम निव्रुति मुनीम हैं। टीना, अपने 1 भाई और नौ बहनों में सबसे छोटी हैं। टीना की बड़ी बहन भावना मॉडलिंग में थीं, इसलिए टीना भी मॉडल बनना चाहती थीं।

राजेश खन्ना से रहा अफेयर:

Tina Munim birthday

1976 में फिल्म ‘देश परदेस’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली टीना का भी दिल राजेश खन्ना पर आ गया था। राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी के करने के बावजूद टीना को अपने करीब आने दिया। टीना जानती थी के राजेश शादीशुदा हैं, पर टीना भी उनके स्टारडम की दीवानी थी और राजेश खन्ना, टीना की खूबसूरती पर फिदा थे।

कहा यह भी जाता हैं कि जब 80 के दशक में इन दोनों का अफेयर परवान चढ़ा तब टीना मुनीम ने राजेश खन्ना पर शादी करने का दवाब बनाना शुरू किया, राजेश खन्ना ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि वो डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे। लेकिन राजेश ने कभी भी डिंपल से तलाक की बात नहीं की।

बता दें कि मरते दम तक राजेश और डिंपल में तलाक नहीं हुआ था। हालांकि, दोनों लंबे समय तक अलग-अलग रहे थे। राजेश और टीना ने ‘फिफ्टी-फिफ्टी’ (1981), ‘सुराग’ (1982), ‘सौतन’ (1983), ‘अलग-अलग’ (1985), ‘आखिर क्यों’ (1985), ‘अधिकार’ (1986) सहित कई फिल्मों में साथ काम किया। टीना-राजेश का रिश्ता 1987 में खत्म हो गया था। कहा जाता हैं कि जब टीना उन्हें छोड़कर जा रही थी तो राजेश खन्ना उनके सामने गिड़गिड़ाए थे कि वे उन्हें छोड़कर ना जाए। लेकिन टीना ने उनकी कोई बात नहीं सुनी।

अनिल अंबानी से की शादी:

Tina Munim birthday

1986 में टीना मुनीम की बिजनेस टायकून अनिल अंबानी से पहली मुलाकात हुई थी। इनकी प्रेम कहानी कई मोड़ से होकर गुजरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल ने एक मैरिज फंक्शन में पहली बार टीना को देखा था। टीना ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं, जो अनिल को खासी पसंद आई। इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करन बना था। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं।

इसे भी पढ़े: सिनेमा: अल्लू अर्जुन की ठुकराई इन फिल्मों से चमका नागा चैतन्य, विजय देवराकोंडा जैसे साउथ स्टार्स का करियर

परिवार की सहमति के बाद 1991 में अनिल और टीना की शादी हो गई। टीना के अनमोल और अंशुल नाम के दो बेटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *