सर्दियों में फिट रहने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें गर्मा-गर्म सूप

सर्दियों में बीमारियों से बचाव में गर्मा-गर्म सूप आपकी बहुत हेल्‍प करता हैं। soup

नई दिल्ली: सर्दियों (winter) में बीमारियों से बचाव में गर्मा-गर्म सूप (Soup) आपकी बहुत हेल्‍प करता हैं। सूप में विटामिन्स, प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और मैग्नीशियम जैसे कई गुण होते हैं, जिससे आप सर्दी-जुकाम के साथ कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचे रहते हैं। सर्दियों में आप टोमैटो, पत्तागोभी, मटर या स्वीट कॉर्न सूप का सेवन कर सकते हैं।

इसके अलावा बीमारियों से बचने के लिए कद्दू, मशरूम, बीन्स या साबुत दालों से बना सूप भी फायदेमंद हैं। पानी और खनिज तत्वों से भरपूर सूप शरीर को डिटॉक्स, हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं और त्वचा को चमक प्रदान करते हैं। सूप का सेवन हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है लेकिन बड़ी उम्र या बीमार व्यक्ति को ऐसा सूप पीना चाहिए पचाने में दिक्कत न हो। आइए जानते हैं सूप हमको हेल्दी और फिट कैसे रखता हैं।

सर्दियों में गर्म सूप पीने के फायदे सर्दी-जुकाम करें दूर

सर्दी के दिनों में सर्दी-जुकाम, गले में खराश और खांसी जैसी समस्याओं से लोग अक्सर परेशान रहते हैं। इनसे बचने के लिए रोजाना गर्मा-गर्म सूप का सेवन करें। गले में खराश या खांसी है तो सूप में हल्की-सी काली मिर्च डाल लें।

इसे भी पढ़े: अच्छी इम्युनिटी के लिए इस काढ़े का सेवन है लाभदायक, संक्रमण और मौसमी बीमारियों से रहेंगे सुरक्षित।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

आमतौर पर लोग सर्दियों ( winter ) में पराठें और ऑयली फूड ज्यादा खाना पसंद करते हैं, जिसे पचाने के लिए पाचन तंत्र को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती हैं। जिससे कई बार पेट संबंधी रोगों की समस्या का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में अगर आप अलग-अलग सब्जियों से बने सूप का सेवन करते हैं, तो ये आपके पाचन तंत्र को सुचारु रुप से काम करने में मदद करता हैं साथ ही शरीर में इंसुलिन संवेदनशीलता को भी बढ़ाता हैं।

कमजोरी करें दूर

सर्दियों में बीमारियों से बचाव में गर्मा-गर्म सूप आपकी बहुत हेल्‍प करता हैं। soup

शरीर में कमजोरी महसूस होने पर सूप का सेवन करना बहुत लाभदायक होता हैं। यह कमज़ोरी तो दूर करता ही हैं, साथ ही प्रतिरक्षा तंत्र को भी और अधिक मजबूत करने में मदद करता हैं। यह बुखार, शारीरिक दर्द, सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों से लड़ने में मदद भी करता हैं। इसके अलावा तबियत खराब होने पर सूप के सेवन से किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होती।

शरीर को रखें हाइड्रेट

सर्दियों में पानी न पीने की वजह से शरीर डिहाइड्रेट हो जाता हैं। मगर रोजाना सूप का सेवन शरीर को डिहाइड्रेट नहीं होने देगा, जिससे आप कई समस्याओं से बचे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *