गाजियाबाद/मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त सफर एक अप्रैल से खत्म हो गया। शुक्रवार सुबह 8 बजे से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स Toll tax वसूली की शुरू हो गई। मेरठ से दिल्ली जाने वालों को अब 155 रुपए टोल टैक्स देना होगा। दिल्ली के सराय काले खां से गाजियाबाद के डासना तक कोई टोल वसूली नहीं होगी। आपको बता दें कि एक मार्च 2021 को यह एक्सप्रेस-वे शुरू हुआ था। टोल वसूली ठीक एक साल बाद शुरू हुई हैं।
टोल प्लाजा पर पहुंचे कारवालों को खिलाए लड्डू:
एक्सप्रेस-वे पर मुख्य टोल प्लाजा मेरठ में परतापुर क्षेत्र में काशी गांव के पास बनाया गया हैं। इस टोल प्लाजा पर पिछले तीन दिन से टोल टैक्स का ट्रायल चल रहा था। आज सुबह 8 बजे टोल प्लाजा से निकली गाड़ियों को टैक्स देना पड़ा। टोल प्लाजा के शुभारंभ पर वाहन चालकों को टोल कंपनी की तरफ से लड्डू खिलाए गए।
जितनी गाड़ी चलाओगे, उतना देना होगा Toll:
इस एक्सप्रेस-वे पर जितनी गाड़ी चलेगी, उतना ही टोल देना पड़ेगा। गाजियाबाद वासियों के लिए बड़ी राहत दी गई हैं। डासना से सराय काले खां दिल्ली के बीच उन्हें कोई टोल नहीं देना पड़ेगा। जबकि मेरठ से दिल्ली तक जाने वालों को 155 रुपए चुकाने होंगे। जिन गाड़ियों पर फास्टैग लगा नहीं होगा, उनसे दोगुना टोल वसूला जाएगा।
एक्सप्रेस-वे पर कारवालों को इतना टोल देना होगा:
मेरठ से डासना (गाजियाबाद) जाने के लिए 70 रुपए, इंदिरापुरम तक 105 रुपए और सराय काले खां दिल्ली तक 155 रुपए देने होंगे।
सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड (ईस्टर्न पेरिफेरल चेंजओवर) तक 100 रुपए, भोजपुर तक 130 रुपए और मेरठ तक 155 रुपए देने होंगे।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम से रसूलपुर सिकरोड तक 55 रुपए, भोजपुर तक 80 रुपए और मेरठ तक 105 रुपए का टोल देना होगा।
डूंडाहेड़ा से रसूलपुर सिकरोड तक 30 रुपए, भोजपुर तक 60 रुपए और मेरठ तक 85 रुपए देने होंगे।
हापुड़ से गाजियाबाद जाना हुआ महंगा:
हापुड़-गाजियाबाद हाईवे पर पिलखुवा क्षेत्र में छिजारसी टोल प्लाजा हैं। इसकी दरें आज से बढ़ गई हैं। हापुड़ से गाजियाबाद जाने के लिए गाड़ियों को अब 140 रुपए देने होंगे। पहले 130 रुपए लिए जाते थे। जबकि दोनों तरफ का सफर 24 घंटे में पूरा करने के लिए 210 रुपए चुकाने होंगे। हापुड़ नंबर के लोकल वाहनों के लिए पहले मासिक पास 285 रुपए का बनता था, जो अब 315 रुपए में बनेगा।