मधेपुरा की अंकिता UPSC में सेकेंड टॉपर: मजदूर के बेटे से लेकर टीचर की बेटी तक ने मारी बाजी

पटना: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2021) का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। इस बार भी बिहार के अभ्यर्थियों ने भी बाजी मारी हैं। सेकेंड टॉपर अंकिता अग्रवाल वैसे तो कोलकाता की रहनेवाली हैं, लेकिन उनका परिवार मधेपुरा का निवासी हैं। अंकिता के दादा मालीराम अग्रवाल बिहारीगंज के बड़े हार्डवेयर व्यवसायी रहे हैं।

इसके अलावा मोतिहारी के पताही प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव निवासी शुभंकर प्रत्यूष पाठक को 11वीं रैंक मिली हैं। उन्‍होंने IIT धनबाद से बीटेक किया हैं। उनके पिता आरके पाठक भारत सरकार में तकनीकी विकास बोर्ड में सचिव हैं। वो कटिहार में भी रह चुके हैं। वहीं, मुंगेर की अंशु प्रिया यादव को 16वीं रैंक मिला हैं। उनके पिता शैलेंद्र कुमार यादव सरकारी शिक्षक हैं।

पहले ही प्रयास में आशीष ने हासिल किया 23वां रैंक:

पटना के बिस्कोमान कॉलोनी के रहने वाले आशीष ने 23वां स्थान हासिल किया हैं। उनका यह पहला अटेम्प्ट था। वह सिटी कॉर्पोरेशन की नौकरी छोड़ तैयारी में जुटे थे। उनके पिता हरेंद्र सिंह शेखपुरा के बरबीघा में ITI कॉलेज का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया, ‘बेटा बचपन से ही मेधावी था। 10वीं और 12वीं बोर्ड में 99% से ज्यादा अंक प्राप्त मिले थे। 12वीं तक की पढ़ाई उसने सरस्वती विद्या मंदिर मरचा-मरची, पटना से की हैं। स्कूलिंग पूरा करने के बाद उसने IIT की तैयारी की और वो इसमें भी कामयाब रहा। IIT BHU से उसने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं।’

वहीं, कटिहार के अमन को 88वां मिला हैं। उनके पिता दुर्गा लाल अग्रवाल कटिहार के राज हाता के रहने वाले हैं। नवादा के आलोक रंजन को 346वां स्थान मिला हैं। वे रोह प्रखंड के गोरिहारी गांव के रहने वाले हैं।

रोहतास के लड़के ने भी मारी बाजी:

वहीं, रोहतास के अमन आकाश ने 360वां रैंक प्राप्त किया हैं। अमन बिक्रमगंज शहर के शांति नगर मुहल्ला के निवासी हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिक्रमगंज के गांधी इंटर स्कूल से हुई हैं। इसके बाद इंटरमीडिएट सैनिक स्कूल से किया। अमन ने MP में SBI के मैनेजर पद पर कार्यरत रहते हुए यह रैंक हासिल किया हैं।

इनके अलावा बिहार के जिन युवाओं को सफलता मिली हैं:

खगड़िया के आशीष कुमार को 85वां रैंक, पौरुष अग्रवाल को 542वां रैंक।

मधुबनी के उत्सव आनंद को 26वां रैंक, अभी देवघर में रहता हैं परिवार।

मधुबनी के उमाशंकर को मिला 167वां रैंक।

नवादा के आयुष को UPSC में 74वां रैंक।

सुपौल के विद्यासागर को UPSC में 272वां रैंक।

किशनगंज के कृष्णा को UPSC में 158वां रैंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *