न्यूज़सिटीज – उत्तराखंड फिटनेस बॉडीबिल्डर एसोसिएशन ने 5 Dec 2021 को देहरादून में एक सफल बॉडीबिल्डिंग इवेंट कराया।जिसमें पुरे भारत से बॉडीबिल्डर्स ने भाग लिया इस इवेंट को सफलता पूर्वक पूरा करने में एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दयानिधि शर्मा, सेकेरेटरी बिलाल चौधरी, चेयरमैन मोहम्मद नोमान त्यागी, वाईस प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार नौटियाल का काफी सहयोग रहा है।
बॉडीबिल्डिंग के इस इवेंट में बॉडीबिल्डर्स को काफी उत्साहित देखा गया और बॉडीबिल्डर्स पुरे भारत आये जज के निर्णय से संतुष्ट थे हर केटेगरी के 1 से 5 प्लेस को जितने वाले बॉडीबिल्डर्स को गिफ्ट , सर्टिफिकेट और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया उत्तराखंड फिटनेस बॉडीबिल्डर एसोसिएशन का इस इवेंट को करने का कारण बॉडीबिल्डर्स को कोरोना के नकरकमकता को ख़तम कर पॉजिटिव ऊर्जा का संचार करना था।साथ में एसोसिएशन भारत के लोगों को नशे के लत से दूर रहने का भी सन्देश दिया है।ताकि आने वाली यंग जनरेशन का भारत की तरक्की में योगदान हो क्योंकि किसी भी देश की तरक्की में देश के यंग जनरेशन का सबसे ज्यादा योगदान होता है।
इसे भी पढेंदिल्ली के बॉडी बिल्डर्स के लिए ADBFF एक सुनहरा मौका लेकर आया है।https://newzcities.in/adbff-has-brought-a-golden-opportunity-for-the-body-builders-of-delhi/
बॉडीबिल्डिंग एक ऐसा खेल है। जिसमें प्लेयर्स सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होता है और बॉडीबिल्डिंग के तैयारी में अच्छे डाइट के कारन इम्युनिटी भी काफी स्ट्रांग होती है इसलिए उत्तराखंड फिटनेस बॉडीबिल्डर एसोसिएशन आगे भी इसी तरह से सफल इवेंट करते रहेगी ताकि बॉडीबिल्डिंग खेल को भी एक अच्छा प्लेटफार्म मिलती रहे और देश की यंग जनरेशन भी मजबूती से आगे बढे।