मनोरंजन जगत में बुधवार के दिन बड़ी खबरों का सिलसिला जारी रहा। 8 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की संगीत नाइट है जिसकी डिटेल्स सामने आई हैं। मनोरंजन जगत में बुधवार के दिन बड़ी खबरों का सिलसिला जारी रहा। उनकी संगीत नाइट में पंजागी बैंड रड़िबी धमाल मचाने को तैयार है।
उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज में एक से बढ़कर एक तैयारियां की गई है। 7 दिसंबर को कैटरीना की मेहंदी सेरेमनी हुई थी।जिसके बाद 8 दिसंबर को उनकी हल्दी और संगीत नाइट दोनों एक साथ हो रही हैं। हल्दी सेरेमनी दिन के समय और संगीत रात के वक्त रखा गया है। रिपोर्ट्स हैं कि कटरीना-विक्की की संगीत नाइट में पंजाबी बैंड RDB अपने संगीत से समा बांधने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें :कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी – दो तरह के रीती-रिवाज़ से कर रहे है शादी।
गेस्ट के लिए नो फोन क्लॉज
फोटोज लीक ना हो इसलिए शादी में आए मेहमानों के लिए कुछ सख्त आदेश हैं।गेस्ट को वेडिंग वेन्यू पर फोन ना लाने की रिक्वेस्ट की गई है. साथ ही उन्हें कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य है। वेन्यू पर सख्त पहरा दिया गया है।9 दिसंबर को शादी के बाद बताया जा रहा है कि कपल 10 दिसंबर को वेडिंग रिसेप्शन देंगे। मुंबई में वे वे अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखेंगे।