VIDEO: छपरा सदर अस्पताल में नर्सों को किसने दिया छात्रों को पीटने का हक

Who gave the right to beat the students to the nurses in Chhapra Sadar Hospital

छपरा: बिहार के छपरा के सदर अस्पताल का एक VIDEO काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो नर्स छात्रों की जबरदस्त धुलाई करती नजर आ रही है। ऐसा लगता है मानो नर्सों ने मेडिकल संबंधित अपना काम छोड़ गुंडागर्दी का पेशा ज्वाइन कर लिया हो। इस वीडियो में दो नर्स छात्रों की लाठी-डंडे से जमकर कुटाई कर रही हैं। यह घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में पिटाई की वजह जानकर आपको हैरत होगा कि क्या इस बात के लिए भी किसी को पीटा जाता है? अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए छात्रों को नर्स जमकर पीटन रही हैं। इसमें दोनों नर्स डंडे से छात्रों को दे दनादन पीट रही है और वीडियो बनाने को लेकर कई बातें भी बोल रही हैं। न्यूजसिटीज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन नर्स के हाथ में दवाइयों की जगह डंडे साफ देखे जा सकते हैं।

अस्पताल की जर्जर व्यवस्था का वीडियो बनना पड़ा भारी

मीडिया खबरों के मुताबिक छात्रों को रूम बंद करके घंटों पीटा जाता है। इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में दिख रही दोनों नर्सों का नाम साक्षी और पूजा है। कहा जा रहा है कि दोनों छात्र अस्पताल की जर्जर व्यवस्था का वीडियो बना रहे थे। जिस वजह से इन्हें पकड़ लिया गया और कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की गई। मालूम हो कि दोनों छात्र नौकरे के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने अस्पताल गए थे पर यहां की हालात देख ये दोनों वीडियो बनाने लगे। जिसके बाद जबरदस्त हंगामा हुआ।

अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी देने से झाड़ा पल्ला

Who gave the right to beat the students to the nurses in Chhapra Sadar Hospital

हालांकि, इस मामले में बात करने पर अस्पताल प्रबंधन ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से साफ इनकार किया है। यह वीडियो रविवार से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों से नर्सें कैसे सलूक कर रही हैं। नर्स बेरहमी से उन पर डंडों की बारिश कर रही हैं। छात्र बार-बार उनको छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *