कॉमेडियन Vir Das कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हाल ही में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इस बात की जानकारी वीर ने सोशल मीडिया पर कोविड-19 रैपिड टेस्टिंग किट की एक फोटो शेयर कर दी हैं। वीर ने पोस्ट में बताया हैं कि अब वो आरटीपीसीआर टेस्ट कराने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने परफॉर्म न कर पाने पर गुजरात के लोगों से माफी भी मांगी हैं।
Vir ने कहा कि वो फैंस को टिकट के पैसे वापस देगें:
वीर दास ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “गुजरात। जब मैं सुबह सोकर उठा तो मेरे अंदर कोरोना के सिम्पटम्स दिखाई दिए, इसलिए अब मैं आरटीपीसीआर टेस्ट कराने जा रहा हूं। टीम फिलहाल गुजरात शो के लिए नई डेट्स पर काम कर रही हैं। जब भी वेन्यू उपलब्ध होंगे, तब हम कोशिश करेंगे कि हम आपका मनोरंजन करने जल्द से जल्द गुजरात आएं। अगर आप चाहते हैं तो हम आपके टिकट के पैसे वापस दे सकते हैं। सॉरी गुजरात! मैं बहुत दुखी हूं, लेकिन मुझे उम्मीद हैं कि आप शो देखने जरूर आएंगे। मुझे आशा हैं कि आप नई तारीखों पर वापस आएंगे।”
कॉमेडी के साथ साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं वीर:
वीर दास का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में 31 मई 1979 को हुआ था। वीर बहुत फेमस कॉमेडियन हैं और उनकी सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। कॉमेडियन होने के साथ-साथ वीर दास एक एक्टर भी हैं। उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि वीर का विवादों से गहरा नाता हैं वो कई बार विवादों में घिर चुके हैं।