मुंबई: विराट कोहली (Virat Kohli) के होटल रूम का वीडियो लीक होने पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने जमकर गुस्सा निकाला हैं। अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया हैं। साथ में नोट भी लिखा हैं। विराट टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। वहां होटल रूम से उनका एक वीडियो वायरल हुआ हैं। इसमें विराट का बेड और सामान दिखाया गया हैं। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हैं। विराट सहित कई लोग इस पर गुस्सा निकाल चुके हैं। अब अनुष्का ने भी इस पर जमकर भड़ास निकाली हैं।
बहुत ही घटिया हरकत
अनुष्का ने लिखा हैं, पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जब फैन्स ने हम पर जरा भी रहम नहीं किया लेकिन यह तो सबसे खराब चीज थी। बहुत ही घटिया और मानवता का उल्लंघन हैं। जो भी इसे देखकर यह सोचता हैं कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा, उसे पता होना चाहिए कि आप भी समस्या का हिस्सा हैं। थोड़ा आत्म संयम रखने से सबको मदद मिलती हैं। साथ ही जब आपके बेडरूम में ऐसा हो सकता हैं तो सीमा कहां बची?
लोग भी जता रहे गुस्सा
कई पैप्स ने यह वीडियो शेयर किया हैं जिस पर लोगों के रिऐक्शंस देखने को मिल रहे हैं। विराट के फैन्स ने गुस्सा निकाला हैं। एक ने लिखा हैं, मैनेजर की नौकरी पक्की गई। वहीं लोगों ने इसे घटिया हरकत बताया हैं।
विराट बोले- मैं डर गया हूं
विराट ने भी यह वीडियो शेयर करके लिखा हैं, मैं समझता हूं कि फैन्स अपने फेवरिट क्रिकेटर्स को देखकर या मिलकर एक्साइटेड हो जाते हैं। मैंने हमेशा इस चीज की तारीफ की हैं। लेकिन यह वीडियो डरावना हैं और इसने मुझे अपनी प्रिवसी को लेकर बुरी तरह डरा दिया हैं। जब मुझे अपने होटल रूम में निजता नहीं मिल सकती तो पर्सनल स्पेस की उम्मीद कहां करूं? मैं इस तरह से निजता में दखल देने पर जरा भी सहज नहीं हूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन का सामान न समझें।