पूर्वांचल यूपी UP में 9 जिलों की 54 विधानसभाओं में वोट डाले जा रहे हैं। 11 बजे तक 21.55% वोटिंग Voting हुई हैं। वाराणसी में सलारपुर में कमल निशान और मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर हंगामा हो गया। बसपा समर्थकों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सपा ने भी इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की हैं। काशी में ही मंत्री रविंद्र जयसवाल वोट डालने पहुंचे तो उनको 30 मिनट तक वेट करना पड़ा।
उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान कर्मी वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम से की। वहीं, किसान नेता योगेंद्र यादव, रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट करके लिखा कि वाराणसी में चुनाव ड्यूटी में गुजरात पुलिस को लगाया गया हैं। हालांकि, डीएम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अफवाह मत फैलाइए। वाराणसी में गुजरात पुलिस की कहीं पर कोई ड्यूटी नहीं लगी हैं।
LIVE अपडेट्स:
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर की पांचों सीटें एनडीए के खाते में आएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि 10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी को पछताना पड़ेगा।
आजमगढ़ की सगड़ी के छपरा में सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट। पुलिस ने मोर्चा संभाला।
गाजीपुर के रेवतीपुर के नवली में सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे।
सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की हैं कि चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा-380 के बूथ संख्या 137 प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया हैं।
आज़मगढ़ में डीआईजी अखिलेश कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
अजगरा विधानसभा के रामसिंहपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर ईवीएम में खराबी के चलते अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ हैं।
मऊ के बूथ नंबर 116 स्वदेशी कॉटन मिल के बगल में पिता की जगह बेटा मतदान कर्मी का कार्य कर रहा था। पुलिस ने शाहिद को पकड़ा।
मऊ के बड़राव ब्लॉक के अमिला में शांतानंद स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज पर बूथ संख्या 51 पर 25 मिनट लेट से पोलिंग चालू हुआ।
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी जिले की अजगरा विधानसभा के बूथ संख्या 84 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की।
वाराणसी में शिवपुर के भवानीपुर बूथ संख्या 27 पर मतदाता पर्ची न होने के कारण मतदाताओं को लौटाया जा रहा था। डीएम ने कहा वोटर लिस्ट में नाम हैं तो आईडी प्रूफ देखकर मतदान कराएं।
रोहनिया के बूथ संख्या 82 पर अभी तक पोलिंग स्टार्ट नहीं। पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट से कंट्रोल रूम के कर्मचारी संपर्क कर रहे हैं।
आज़मगढ़ जिले के शिवली कॉलेज में 143 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब,नहीं शुरू हो सका मतदान।