ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न Warne की अटॉप्सी रिपोर्ट में मौत की वजह नेचुरल बताई गई हैं। वहीं, थाईलैंड के जिस रिसॉर्ट में वॉर्न की लाश मिली हैं, वहां की CCTV फुटेज सामने आई हैं। इस फुटेज से कई सवाल खड़े हो गए हैं। वॉर्न और उनके दोस्तों को मसाज देने के लिए चार थाई महिलाएं रिसॉर्ट में आई थीं।
चार महिलाएं वॉर्न के शव मिलने से कुछ मिनट पहले ही वहां से निकलीं। चारों में से एक महिला के अनुसार, उनकी पांच बजे की बुकिंग थी, जिसमें उन्हें मसाज, फुटमसाज और नेल ट्रीटमेंट के लिए बुलाया गया था।
Warne के कमरे के पास गईं तो कोई जवाब नहीं मिला:
डेली मेल के रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला वॉर्न के कमरे के पास पहुंची और दरवाजा खटखाया तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद उसने अपनी बॉस को मैसेज कर बताया कि वॉर्न दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। जब उनका दरवाजा बहुत देर तक नहीं खुला तो दोस्तों ने रूम को खोला और तभी वो बेहोश पाए गए थे। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई और दोस्तों ने शेन वॉर्न को CPR दिया। महिलाओं के मुताबिक, उन्हें शेन वॉर्न और उनके दोस्तों को मसाज देने के लिए बुक किया गया था।
महिलाओं का वॉर्न के निधन से कोई मतलब नहीं:
CCTV फुटेज दोपहर 2 बजे की हैं। वॉर्न की मौत को लेकर थाईलैंड पुलिस ने जो बयान दिया हैं, उसके मुताबिक शेन वॉर्न का निधन शाम करीब 5.15 बजे हुआ था। उन्हें हार्ट अटैक आया, कमरे में ऐसी कुछ चीज नहीं मिली जो इस बात का इशारा करे कि शेन वॉर्न की मौत में कुछ गड़बड़ी हुई हैं। थाईलैंड पुलिस के चीफ ने CCTV फुटेज आने के बाद कहा हैं कि शेन वॉर्न ने महिलाओं को मसाज के लिए बुलाया था, लेकिन इसका उनकी मौत से कुछ भी लेना-देना नहीं हैं।
इसे भी पढ़े: वॉर्न को याद कर रो पड़े पोंटिंग: बोले- शेन मेरे जीवन का अहम हिस्सा थे, मेरा जिगरी नहीं रहा
जर्मन महिला भी आई थी नजर:
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक थाईलैंड में शेन वॉर्न की मौत के बाद जब वॉर्न का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, तब एंबुलेंस में एक महिला डेढ़ मिनट तक रही थी। थाईलैंड पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही हैं कि आखिर वॉर्न के शव तक महिला कैसे पहुंची। क्या वह महिला वॉर्न को पहले से जानती थी। थाई पुलिस सभी एंगलों को खंगाल रही हैं।