Gaur Weekday Championship के पहले सेमीफाइनल में वीकडे चैंपियंस ने टीम ओएसिस को दी शिकस्त

Weekday Champions win in the semi-finals of 'Gaur Corporate Weekday Tournament'

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के सबसे उत्कृष्ट क्रिकेट स्टेडियम में से एक गौर क्रिकेट स्टेडियम में इन दिनों कॉर्पोरेट वीकडे चैंपियनशिप (Gaur Weekday Championship) का आयोजन किया जा रहा है। 18 नवंबर को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम वीकडे चैंपियंस ने टीम ओएसिस को 56 रनों से शिकस्त दी।

बेहद स्पर्धात्मक इस प्रतियोगिता में नोएडा की कुल 06 मज़बूत क्रिकेट टीमें शामिल हैं जो इस तरह से हैं- टीम ओएसिस (Team Oasis), टीम वीकडे चैंपियंस (Weekday Champions), टीम ब्लू फ़ीनिक्स (Blue Phoenix), टीम जायंट स्टॉलिअन्स (Giant Stallions), टीम ऐस पैंथर्स (Ace Panthers) और टीम मेजर एलेवन (Major Eleven), खिताब पाने के लिए आपस मे भिड़ रही है।

अपने अंतिम चरण मे पहुंच चुकी इस प्रतियोगिता में बेहद कुशल खेल दिखाते हुए टीम ओएसिस (Team Oasis), टीम वीकडे चैंपियंस (Weekday Champions), टीम ब्लू फ़ीनिक्स (Blue Phoenix) और टीम मेजर एलेवन (Major Eleven) ने सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया है। 18 नवंबर को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम वीकडे चैंपियंस ने बेहद प्रभावशाली खेल दिखाते हुए टीम ओएसिस  को 56 रन के विशाल अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम वीकडे चैंपियंस ने कुल 20 ओवर में 09 विकेट खोकर 174 रन का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में टीम ओएसिस मात्र 16.4 ओवर में 118 रन पर ही ढेर हो गई।

वीकडे चैंपियंस की इस विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई। अक्षय सिन्हा (27 गेंद पर 33 रन), शांतनु तोमर (28 गेंद पर 47 रन) और शुभम (13 गेंद पर 24 रन), जिनकी तूफानी पारियों ने कप्तान दीपक ठाकुर के पहले बल्लेबाज़ी करने के निर्णय को सही साबित किया। वहीँ, जवाब में टीम ओएसिस जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने लगी और उनकी ओर से केवल पुष्पेंद्र सिंह (31 गेंद पर 41 रन) औऱ रंजीत सिंह (17 गेंद पर 17 रन) ही कुछ संघर्ष करते नज़र आए।

वीकडे चैंपियंस की ओर से बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए खुराना ने चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए, राहुल कपूर- 3.4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट ओर अमजद मक़बूल ने 03 ओवर मे 11 रन देकर 02 विकेट हासिल किए। इन तीनों की शानदार  गेंदबाज़ी के बदौलत टीम वीकडे चैंपियंस ने बेहद आसानी से यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *