टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को पंजाब के मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट Test खेलने उतरेंगे। ये टेस्ट कोहली के लिए बहुत खास होने वाला हैं। कोहली चाहेंगे कि पिछले ढाई साल और 70 पारियों से चला आ रहा शतक का सूखा अपने 100वें टेस्ट में खत्म करें। विराट अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था।
विराट 100 टेस्ट खेलने वाले 71वें खिलाड़ी होंगे। ऐसे में उनके पास मौका हैं कि वह इस 71 के फेर को अपने पाले में कर लें और मोहाली में इतिहास रच दें। आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक नहीं जमाया हैं।
10 साल पहले पुजारा-रहाणे टीम का हिस्सा नहीं थे, तब कोहली ने जड़ा था शतक:
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम का हिस्सा नहीं हैं। 10 साल बाद दोनों टेस्ट में एक साथ नहीं खेलते दिखेंगे। 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुजारा इंजरी के कारण टेस्ट टीम से बाहर थे और रहाणे ने टेस्ट में डेब्यू नहीं किया था। एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट में कोहली ने शानदार शतक जड़ा था और 116 रन बनाए थे। संयोग से कोहली के 100वें टेस्ट में भी दोनों टीम का हिस्सा नहीं हैं।
मोहाली में 50 की औसत से रन बनाते हैं कोहली:
मोहाली के PCA स्टेडियम में कोहली ने सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं और लगभग 50 की औसत के साथ 199 रन बनाए हैं। इस मैदान पर खेली 6 पारियों में उन्होंने दो बार 50+ का स्कोर बनाया हैं। हालांकि इस दौरान वह एक भी शतक नहीं बना सके। कोहली का सबसे बढ़िया प्रदर्शन नाबाद 67 रन रहा।
यह पारी उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। इसके बाद उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर 62 रन बनाए थे। विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में भले ही इस मैदान पर शतक न लगाया हो, लेकिन वनडे में उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 154 रन की नाबाद पारी खेली थी।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 100 Test खेले हैं:
सबसे ज्यादा 100 टेस्ट मैच इंग्लैंड के 15 खिलाड़ियों ने खेले हैं। वहीं, भारत के लिए 11 खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों का नाम हैं।
अब तक 9 खिलाड़यों ने किया ये कारनामा:
100वें टेस्ट में सबसे पहला शतक इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे ने लगाया था। ये मुकाबला 1968 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। काउड्रे ने मैच में 104 रन बनाए थे। काउड्रे के बाद पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 1989 में भारत के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया हैं। 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में पोंटिंग ने 120 और 143 रन के स्कोर बनाए थे। अब तक 9 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया हैं।
आखिरी बार इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने ये कारनामा किया था। उन्होंने तो भारत के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया था। 2021 में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 218 रन बनाए थे। रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।