नई दिल्ली: सर्दियों (Winter) की शुरुआत हो चुकी और पहाड़ों से बर्फबारी की खबर भी आने लगी हैं। कश्मीर से डल झील के जमने की खबर आ रही हैं। वहीं लाहौल स्पीति-बद्रीनाथ में झरने जमने लगे हैं। हालांकि कोल्ड वेव की ठिठुरन मैदानी हिस्सों में ज्यादा महसूस नहीं हो रही लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों ठंड लग रही हैं तो वहीं कुछ ‘दिल मांगे मोर’ की चाहत लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।
जिनको हद से ज्यादा ठंड लगती हैं उनके शरीर में आयरन की कमी हो सकती हैं। साथ ही एनीमिया होने पर भी ज्यादा ठंड लगती हैं। वहीं अगर हाथ-पैर ठंडे हो रहे हैं और शरीर का बाकी हिस्सा नॉर्मल हैं तो ब्लड सर्कुलेशन इसकी वजह हैं। दरअसल, खराब ब्लड सर्कुलेशन से शरीर के सभी अंगों को पूरी तरह ब्लड नहीं मिलता और बॉडी गर्म नहीं हो पाती हैं।
डायबिटीज भी ज्यादा ठंड महसूस होने की एक वजह बताई जा रही हैं। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार, शुगर लेवल हाई होने की वजह से हाथ-पैर की नसों को नुकसान होता हैं। इतना ही नहीं हाइपो-थायरायडिज्म भी कोल्ड इंटोलेरेंस (cold intolerance) की एक बड़ी वजह हैं, क्योंकि शरीर को जरूरी थायराइड हार्मोन नहीं मिल पाता और मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता हैं, जिससे शरीर में हीट जेनरेट नहीं हो पाती। कम वजन, डिहाइड्रेशन और विटामिन बी-12 की कमी को भी सर्दी में नजरअंदाज मत कीजिए। ये भी ठंड लगने की वजह बनते हैं।
कुल मिलाकर ये कि थायराइड की कमी, एनीमिया, डायबिटीज, खराब ब्लड सर्कुलेशन और डेफिशियेंसी हैं तो कोल्ड इंटोलेरेंस हैं। तो आइए स्वामी रामदेव से जानते हैं इन सभी बीमारियों से बचने के यौगिक उपाय।
बॉडी में आयरन बढ़ेगा, कोल्ड इनटॉलरेंस घटेगा
पालक
चुकंदर
मटर
अनार
सेब
किशमिश
विटामिन B-12 के लिए
डेयरी प्रोडक्ट
सोयाबीन
अखरोट
बादाम
ओट्स
सर्दी रहेगी दूर
खीरा, करेला, टमाटर का जूस लें।
गिलोय-नीम का काढ़ा पीएं।
मंडूकासन-वक्रासन, पवनमुक्तासन करें।
15 मिनट कपालभाति करें।
शुगर रहेगा कंट्रोल
रोज 1 चम्मच मेथी पाउडर खाएं।
सुबह लहसुन की 2 कली खांए।
पालक, बथुआ, गोभी, करेला और लौकी खाएं।
थायराइड में कारगर आयुर्वेदिक उपचार
मुलेठी
तुलसी-एलोवेरा जूस
रोजाना त्रिफला 1 चम्मच
रात में अश्वगंधा और गर्म दूध
धनिया के बीज पीसकर पानी में पीएं
थायराइड में क्या खाएं
अलसी
नारियल
मशरूम
हल्दी दूध
दालचीनी
बीपी नॉर्मल रहेगा, खाने में शामिल करें ये चीजें
खजूर
दालचीनी
किशमिश
गाजर
अदरक
टमाटर
ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए
लौकी का सूप पीएं
लौकी की सब्जी खाएं
लौकी का जूस लें