साइक्लिंग विवाद में सामने आई महिला की शिकायत: लिखा- ‘सर जबरन मेरे कमरे घुस आए और मुझे अपनी पत्नी बनने के लिए बोला’

नई दिल्ली: भारतीय Woman टीम की एक साइक्लिस्ट ने चीफ कोच आरके शर्मा पर बदसलूकी का आरोप लगाया हैं। उसके बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए कैंप से वापस बुला लिया हैं। वह खिलाड़ी स्लोवेनिया में तैयारी कर रही थी।

बुधवार को महिला खिलाड़ी की शिकायत सामने आई। खिलाड़ी ने शिकायत पत्र में लिखा- ’29 मई को सर जबरन मेरे कमरे में घुस आए थे और मुझसे जबरदस्ती की। उन्होंने मुझे अपनी पत्नी बनने को कहा।’ इसके बाद SAI ने पूरी भारतीय टीम को वापस बुला लिया हैं। उसने सोमवार को उस महिला खिलाड़ी को बस बुलाया था।

शिकायत के बाद SAI ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि हमें खिलाड़ी की ओर से एक शिकायती पत्र मिला हैं। इस पत्र में खिलाड़ी ने अपने फॉरेन कोच पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। इस मामले में हमने तुरंत एक्शन लेते हुए खिलाड़ी को स्वदेश बुला लिया हैं। इस कोच की नियुक्ति साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश पर की गई थी।

बता दें कि यह विवाद एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप से ठीक पहले खड़ा हुआ हैं। भारत इसी महीने एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा हैं। यह प्रतियोगिता 14 जून से दिल्ली में आयोजित होनी हैं।

जांच के लिए कमेटी गठित:

SAI ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी हैं। SAI के अलावा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी जांच के लिए अलग कमेटी बनाई हैं। फेडरेशन ने बयान जारी कर कहा हैं कि हम खिलाड़ी के साथ हैं और जांच में SAI द्वारा गठित कमेटी का सहयोग करेंगे।

इसे भी पढ़े: नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथ आनंद का जलवा

फॉरेन एक्सपोजर कैंप में तैयारी कर रही थी खिलाड़ी:

साइक्लिंग की खिलाड़ी स्लोवेनिया में फॉरन एक्सपोजर कैंप में एशिया कप की तैयारी कर रही थी। खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत अलग-अलग खेल से जुड़े एथलीट को इस तरह के प्रोग्राम में जाने का मौका मिलता हैं। इसके तहत एथलीट अलग-अलग तकनीक, माहौल और तरीके से रुबरु होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *