सोनीपत: पर्यावरण को बचाने को लेकर पूरी दुनिया आज ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’ मना रही है। उपायुक्त ललित सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि आज (22 सितंबर) ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’ के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह दिन लोगों को पर्यावरण की खातिर अपनी कार चलाए बिना बिताने के लिए प्रोत्साहित करता है।
उन्होंने बताया कि हम सभी जानते हैं कि कारें ऐसे यौगिकों का उत्सर्जन करती हैं जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। सभी आमजन तथा सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पेशा लोगों से आह्वान किया कि सभी अपनी कारों का उपयोग किए बिना सिर्फ एक दिन बिताएं।
इसे भी पढ़ें: भारत में अमेरिकी अधिकारी हुए हवाना सिंड्रोम के शिकार
उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, हरियाणा लगातार वाहनों से होने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। सबसे स्पष्ट समाधान भीड़भाड़ को कम करने के लिए यातायात में सुधार करना है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कार मुक्त दिवस 22 सितंबर को सैर करके, साइकिल का उपयोग करके, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करके तथा कार पूलिंग द्वारा मनाया जा सकता है।