बचत खाते की तरह निकाल सकते हैं इस FD से पैसे, नहीं टूटेगा फिक्स्ड डिपॉजिट

You can withdraw money from this FD like a savings account

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक खास FD के बारे में जानना उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है जो बैंक में अपना फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाने जा रहे हैं या ऐसा प्लान बना रहा हैं। दरअसल, बहुत से लोग आधी-अधूरी जानकारियों के अभाव में केवल लाभ चक्कर में फंसकर किसी भी बैंक में कोई भी FD कराने को तैयार हो जाते है, लेकिन बाद में इसका हर्जाना भी उन्हें चुकाना पड़ता है। जिंदगी में मुश्किलें बता कर नहीं आती। कई बार भविष्य में आने वाली इन्हीं मुसीबतों के समय लोगों के लिए FD में जमा किए पैसे काम आते हैं। लेकिन तब क्या हो जब आपकी FD मैच्योर ही ना हुई हो और आपको पैसों की जरूरत हो..? ऐसे में मजबूरन आपको FD तुड़वानी पड़ती है।

इसलिए अपने आपको ऐसे किसी घाटे के सौदे में मत डालिए जहां ये रिस्क उठाना महंगा पड़ जाए। ऐसे में खाताधारकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक खास FD जिसे SBI MODS के नाम से जाना जाता है, काम आएगी। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में…

जानें SBI MODS के बारे में

SBI मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) एक तरह का टर्म डिपॉजिट ही है। लेकिन इसकी खासियत यह है कि यह डिपॉजिटर के सेविंग्‍स या करंट अकाउंट से लिंक्ड होता है। FD में बाकी बचे पैसों पर आपको ब्याज हासिल होता रहेगा, यानी आपको पूरी की पूरी FD तुड़वाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी FD को आज भी कई लोग निवेश/बचत का सरल और सुलभ माध्यम मानते हैं, लेकिन FD के साथ सबसे बड़ी मुश्किल यही होती है कि जरूरत पड़ने पर आपको पूरी की पूरी FD तुड़वानी पड़ती है, फिर चाहे जरूरत भर के कुछ ही पैसे क्यों न चाहिए हो। ऐसे में SBI की यही FD काम आती है।

यात्री जब Airport पहुंचे तो पता चला कि ऐसी कोई फ्लाइट ही नहीं..

इतना मिलेगा लाभ

SBI MODS पर भी उतना ही ब्याज मिलता है, जो SBI में एक रेगुलर FD पर है। विड्रॉल के बाद ब्‍याज, प्रारंभिक जमा के समय लागू FD रेट्स के आधार पर MOD में बचे अमाउंट पर मिलता रहता है। MODS के मामले में, आप अपनी आवश्यकतानुसार 1,000 के मल्टीप्लाइज में राशि निकाल सकते हैं। याद रहे कि लिंक्ड बचत बैंक/चालू खाते में निर्धारित एएमबी (औसत मासिक बैलेंस) बरकरार रखना होगा।

SBI MODS की ये है विशेषता

इस खाते में कम से कम एक वर्ष और अधिक से ज्यादा 5 वर्ष के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं। डिपॉजिट्स पूरी तरह लिक्विड हैं और चेक/एटीएम/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 1,000 रुपये के मल्टीप्लाइज में कितनी भी बार पैसा निकाला जा सकता है। MODS के तहत न्यूनतम 10 हजार रुपये में खाता खोला जा सकता है। इस खाते में जमा पर ब्याज टर्म डिपॉजिट्स की तरह ही मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों को रेगुलर रेट +0.50 प्रतिशत अतिरिक्त दर से ब्याज मिलेगा। स्कीम में डिपॉजिट पर प्रचलित दर से TDS लागू है। नॉमिनी बनाने की सुविधा से लेकर कर्ज लेने की सुविधा मौजूद है।

गौरतलब है कि SBI सेविंग्स प्लस खातों में भी ऑटो स्वीप सुविधा के माध्यम से MODS की सुविधा उपलब्ध है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बता दें, ‘ऑटो स्वीप’ की सुविधा हेतु, बचत खाते या चालू खाते में मिनिमम थ्रेसहोल्ड बैलेंस 35,000/- रुपये और मिनिमम रिजल्टेंट बैलेंस 25,000/- रुपये होना चाहिए। 1,000/- रुपये के मल्टीप्लाइज में न्यूनतम स्वीप राशि 10,000/- रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *