नहीं रहा Zoom, सर्जरी के बाद सेना के अस्पताल में निधन

Zoom died in army hospital after surgery

श्रीनगर: इंडियन आर्मी का असॉल्ट डॉग ज़ूम (Zoom) आज शहीद हो गया हैं। आर्मी के स्पेशल डॉग का इलाज श्रीनगर के 54 एडवांस्ड फील्ड वेटरीनरी हॉस्पिटल (54 AFVH) में इलाज चल रहा था। जहां 13 अक्टूबर यानी कल असॉल्ट डॉग ज़ूम ने 11:45 मिनट में अच्छे से रिस्पॉस दे रहा था और अचानक हांफने लगा और नीचे गिर पड़ा और जिसके बाद उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। 12:00 बजे डॉग को मृत घोषित कर दिया गया। इसकी जानकारी सेना के अधिकारी ने दी हैं।

बता दें कि असॉल्ट डॉग ज़ूम कश्मीर में एंटी टेरर ऑपरेशन के दौरान घायल हुआ था। अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों के साथ हुई एनकाउंटर के दौरान जूम को गोली लगी थी। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया था।

आतंकियों को जिससे लगता था डर, उसने दुनिया को कहा अलविदा

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान आर्मी के खोजी कुत्ते जूम को गोली लगाई थी। गोली लगाने के बाद भी वो आतंकियों के खिलाफ डटा रहा हैं। गोली लगाने के बावजूद जूम ने हार नहीं मानी और ऑपरेशन जारी रखा। जूम की मदद से सेना ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को भी मार गिराया था। चिनार ग्रुप आर्मी ने बहादुर डॉग जूम का एक वीडियो भी साझा किया हैं। जिसमें देखा जा सकता हैं कि डॉग जूम को आतंकियों का पता लगाने और उनके खिलाफ प्रशिक्षित किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *