यूक्रेन पर हमले का 13वां दिन LIVE: रूस-यूक्रेन के बीच तीसरी बातचीत भी बेनतीजा, यूक्रेन के 5 शहरों में लगातार दूसरे दिन सीजफायर

Ukraine attack

रुस और यूक्रेन Ukraine की जंग attack का आज 13वां दिन हैं। इस बीच, सबसे बड़ा अपडेट यह हैं कि युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही हैं। सोमवार को बेलारूस में हुई इस बातचीत में युद्ध के बीच लोगों को निकालने के लिए यूक्रेन में ह्यूमन कॉरीडोर बनाने पर सहमति नहीं बनी।

इस बीच, रूस ने लगातार दूसरे दिन नागरिकों को निकालने के लिए सीजफायर जारी रखने की बात कही हैं। आज कीव, खार्किव, सूमी, चर्नीहीव और मारियुपोल शहरों में युद्ध विराम रहेगा। सोमवार को भी इन्हीं पांच शहरों में संघर्ष विराम रखा गया था।

इधर, रूसी बमबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए यूक्रेन छोड़ रहे हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्गों से लेकर बीमार तक शामिल हैं। इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकेंगे कि कल तक बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखने वाली आंखों में अब केवल आंसू बचे हैं।

जंग के अहम अपडेट्स:

यूक्रेन ने रूस के मेजर जनरल विटैली गेरासिमोव को मार देने का दावा किया हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे खार्किव के पास यूक्रेन और रूस की सेनाओं के बीच जंग में मारे गए।

अमेरिका ने कहा हैं कि उसने अब तक रूस से तेल का आयात रोकने जैसा कोई फैसला नहीं लिया हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने दावा किया हैं कि यूक्रेन अपने चेर्नोबिल के खराब पड़े न्यूक्लियर प्लांट में डर्टी बम डेवलप करने में जुटा हुआ था।

यूक्रेन ने कहा हैं कि सोमवार को मार्किव बेकरी पर रूसी हमले में 13 नागरिकों की मौत हुई हैं।

इसे भी पढ़े: क्रेन पर हमले का 12वां दिन LIVE: यूक्रेन युद्ध को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई शुरू, रूस ने दूसरी बार सीजफायर का ऐलान किया

कीव में आम लोगों को निकालने के लिए बनाए गए ह्यूमन कॉरीडोर पर रूसी अटैक में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई हैं।

राजधानी कीव समेत मारियूपोल और वोल्नोवाखा में रूसी स्ट्राइक से सहमे हजारों लोग अपने घर छोड़कर जा रहे हैं।

ब्रिटेन ने यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों को बिना वीजा के देश में एंट्री देने से इनकार कर दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *