पंजाब में कोरोना के 17750 एक्टिव केस: तेजी से थम रहा संक्रमण, पॉजीटिविटी रेट 5% हुआ, लाइफ सेविंग सपोर्ट पर भी मरीज घटने लगे

corona positivity rate

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना corona का संक्रमण तेजी से थमने लगा हैं। बुधवार को कोरोना के सिर्फ 1,730 नए मरीज मिले। पॉजीटिविटी रेट positivity rate भी घटते हुए 5% तक आ गया हैं। इस दौरान 23 मरीजों ने दम तोड़ दिया लेकिन अब लाइफ सेविंग सपोर्ट पर भी मरीजों की गिनती घटने लगी हैं।

ऑक्सीजन, आईसीयू और वैंटिलेटर जैसे लाइफ सेविंग सपोर्ट पर रखे मरीजों की गिनती भी अब 1400 से कम होकर 1,244 हो चुकी हैं। पंजाब में कोरोना के एक्टिव केस 17,750 रह गए हैं। बुधवार को एक ही दिन में 4,869 मरीज ठीक हुए। ऐसे में अब कोरोना से राहत की उम्मीद जताई जा सकती हैं।

होशियारपुर, मोहाली और जालंधर में हालात बिगड़े:

पंजाब में इस वक्त कुछ जिलों में कोरोना की चिंता बढ़ी हुई हैं। होशियारपुर में 9.36% संक्रमण दर के साथ 172 मरीज मिले और 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। मोहाली में 12.19% संक्रमण दर के साथ सबसे ज्यादा 299 मरीज मिले। जालंधर में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि 177 नए केस मिले। बठिंडा में भी चिंता बढ़ी हैं। यहां 8.24% की संक्रमण दर के साथ 91 नए मरीज मिले और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। मोहाली के बाद पंजाब का फिरोजपुर जिला ऐसा हैं, जहां संक्रमण दर 10% से ज्यादा हैं। बुधवार को यहां 11.42% संक्रमण दर के साथ 66 नए मरीज मिले।

एक दिन में 14 मरीज वैंटिलेटर से हटे, 2 नए भर्ती:

गुरुवार को 14 मरीजों को वैंटिलेटर से हटा दिया गया। मंगलवार को पंजाब में 92 मरीज वैंटिलेटर पर थे, जो बुधवार को घटकर 80 रह गए। इनमें बुधवार को अमृतसर और बठिंडा में एक-एक मरीज को वैंटिलेटर पर रखा गया। इसके अलावा पंजाब में 270 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं जबकि 894 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं।

पंजाब में कोरोना मरीजों की बुधवार को जिलावार स्थिति:

corona positivity rate

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के हाल:

महाराष्ट्र: नए केस से दोगुने मरीज ठीक हुए

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,067 नए मामले मिले। इस दौरान 79 लोगों की मौत हुई और 36,281 मरीज ठीक हुए। इससे एक दिन पहले 14,372 नए मामले मिले और 94 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में अब कुल एक्टिव केस घटकर 1.73 लाख हो गए हैं।

राज्य में अब तक कुल 77.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 74.33 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.42 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं। पॉजिटिविटी रेट 10.67% हैं, इससे एक दिन पहले मंगलवार को 9.40% था।

तमिलनाडु: पॉजिटिविटी रेट घटकर 10.68% पहुंचा:

यहां बुधवार को 14,013 नए मामले सामने आए। 24,576 लोग ठीक हुए और 37 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को 16,096 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हुई थी।

अब तक राज्य में कुल 33.75 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 31.59 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 37,636 लोगों की मौत हुई हैं। यहां एक्टिव केस 1.77 लाख और पॉजिटिविटी रेट 10.68% हैं। इससे एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 12.32% था।

इसे भी पढ़े: कोरोना: 24 घंटे में 1.61 लाख केस, लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम, पॉजिटिविटी रेट भी 10% से नीचे

दिल्ली: पॉजिटिविटी रेट में गिरावट जारी:

दिल्ली में बुधवार को 3,028 नए कोरोना केस सामने आए और 27 लोगों की मौत हुई। 4,837 लोग ठीक हुए। इससे एक दिन पहले मंगलवार 2,683 नए कोरोना केस सामने आए और 27 लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में 18.35 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 17.95 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,919 की मौत हो गई। 15 जनवरी को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30% था, जो लगातार कम होते हुए बुधवार को 4.73% पर आ गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *