चंडीगढ़: पंजाब Punjab में कोरोना corona तेजी से घट रहा हैं। 40 दिन बाद पंजाब में करीब 500 पॉजीटिव केस मिले हैं। मंगलवार को पंजाब में 505 केस मिले थे। इससे पहले 38 दिन पहले यानी 3 जनवरी को 419 केस मिले थे। हालांकि इसके अगले दिन यानी 4 जनवरी को यह केस बढ़कर सीधे एक हजार से अधिक हो गए थे।
वहीं अब पंजाब में पॉजीटिविटी रेट सवा महीने पुराने स्तर पर पहुंच गया हैं। मंगलवार को पंजाब में कोरोना का पॉजीटिविटी रेट 2.06% रहा। इससे पहले 1 जनवरी को यह रेट 2.02% था। पंजाब में कोरोना के अब सिर्फ 7,451 एक्टिव केस ही बचे हैं। जिनमें भी तेजी से कमी आती जा रही हैं।
505 नए मरीज मिले, 1,770 ठीक हुए:
पंजाब में मंगलवार को 505 मरीज मिले। जिनमें सबसे ज्यादा 121 मोहाली में निकले। इसके बाद अमृतसर में 64, लुधियाना में 44 और जालंधर में 36 मरीज मिले। वहीं इस दौरान 1,770 मरीज ठीक हो गए। जिनमें सबसे ज्यादा 308 मोहाली, लुधियाना में 205, जालंधर में 153, होशियारपुर में 149, अमृतसर में 144 और बठिंडा में 98 मरीज ठीक हुए।
13 लोगों ने दम तोड़ा, 6 मरीज वैंटिलेटर पर:
कोरोना के गिरते ग्राफ के बीच मौतें चिंता की वजह बनी हुई हैं। मंगलवार को 24 घंटे के दौरान 13 लोगों ने दम तोड़ दिया। जिनमें अमृतसर में 3, होशियारपुर, लुधियाना और पटियाला में 2-2 जबकि फरीदकोट, कपूरथला, मोगा और पठानकोट में 1-1 मरीज की मौत हुई।
इसी दौरान एसएएस नगर में 4 और अमृतसर-जालंधर में एक-एक मरीज को वैंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। जालंधर में 4 और फरीदकोट में एक मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
पंजाब में कोरोना मरीजों की मंगलवार को जिलावार स्थिति…