PM की पंजाब रैली LIVE: अबोहर में स्टेज पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में संबोधित करेंगे

Rally PM

पंजाब: PM नरेंद्र मोदी अबोहर में रैली Rally करने पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह रैली को संबोधित करेंगे। पीएम पिछले 4 दिनों में तीसरी रैली कर रहे हैं। पहले उन्होंने जालंधर और पठानकोट में रैली की थी। दोआबा और माझा एरिया कवर करने के बाद यह रैली मालवा में होगी। कल 18 फरवरी को पंजाब चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन हैं। इसके बाद प्रचार बंद हो जाएगा। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी।

PM मांग रहे एक मौका:

पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब के लोगों से एक मौका मांग रहे हैं। पठानकोट रैली में पीएम ने कहा कि वह कई बार पंजाब आए। यहां कभी उनकी सरकार नहीं बनी। इस बार पंजाबियों के पास मौका हैं। इससे पहले वह अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ते थे। उन्हें हमेशा हाशिए पर रखा गया, लेकिन पंजाब की सुरक्षा और शांति के लिए वह हमेशा चुप रहे। उन्होंने अपना राजनीतिक हित किनारे कर दिया। इस बार एनडीए गठबंधन को लोग जरूर सेवा का मौका दें।

निशाने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी:

पीएम के निशाने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हैं। पीएम ने जालंधर रैली में कांग्रेस को नरसंहार का दोषी ठहराया। फिर पठानकोट रैली में कहा कि कांग्रेस को दोबारा सत्ता मिली तो पंजाब की सुरक्षा खतरे में आ जाएगी। उन्होंने श्री करतारपुर साहिब के बहाने भी कांग्रेस को घेरा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को 3 मौके मिले, लेकिन वह सिर्फ 6 किमी दूर करतारपुर को भारत में नहीं रख सके।

इसे भी पढ़े: पंजाब में PM की दूसरी रैली LIVE: पठानकोट में बोले मोदी -कांग्रेस को दोबारा मौका मिला तो पंजाब को खतरे में डाल देंगे

पीएम ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की कार्बन कॉपी बताया।। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाई। उन्होंने दिल्ली के गली-मोहल्लों में ठेके खुलवा दिया हैं, इसलिए उनसे पंजाब में नशा खत्म करने की उम्मीद करना बेकार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *