नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi से प्रवर्तन निदेशालय (ED) बुधवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ करेगा। नेशनल हेराल्ड केस में ED ने अब तक उनसे 3 दिन पूछताछ की हैं। पहली बार वे 21 जुलाई को ED दफ्तर पहुंचीं थीं और उनसे 3 घंटे पूछताछ हुई। इसके बाद 5 दिन का ब्रेक मिला। उन्हें 26 जुलाई को बुलाया गया और 6 घंटे तक सवाल हुए। अब तक सोनिया से 75 सवाल किए गए हैं।
मीडिया सू्त्रों के मुताबिक, मंगलवार को जब ED ने उनसे कंपनियों के लेन-देन के बारे में सवाल किया तो सोनिया ने जवाब दिया- कांग्रेस, एसोसिएट जर्नल और यंग इंडियन से जुड़े सभी लेनदेन पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा देखते थे।
आज के अहम अपडेट्स
कांग्रेस ने सोनिया गांधी से ED की पूछताछ को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय में सभी बड़े नेताओं की मीटिंग बुलाई। संसद भवन में भी मीटिंग हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे इसकी अगुआई करेंगे।
कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस का नोटिस दिया हैं। गोहिल ने नोटिस में कहा हैं कि विपक्षी पार्टियों पर बदले की भावना से जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही हैं।
आज भी कांग्रेस का प्रदर्शन, मंगलवार को राहुल भी हिरासत में लिए गए थे
कांग्रेस ने आज भी पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 50 सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। इन सभी को सोनिया से पूछताछ खत्म होने के बाद छोड़ा गया। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने कहा था- देश को पुलिस स्टेट बना दिया हैं।
ED ऑफिस में सोनिया, सड़क पर कांग्रेसी
नेशनल हेराल्ड केस क्या हैं
नेशनल हेराल्ड केस का मामला सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में उठाया था। अगस्त 2014 में ED ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया था।