अहमदाबाद की IPL टीम का नाम गुजरात टाइटन्स: हार्दिक कप्तान, आशीष नेहरा बनाए गए कोच, टीम फ्रेंचाइजी ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

Gujarat Titans IPL

अहमदाबाद: IPL में अहमदाबाद की टीम का नाम गुजरात टाइटन्स Gujarat Titans होगा। 12 और 13 फरवरी को होने वाले प्लेयर्स के मेगा ऑक्शन से पहले टीम फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल ने इसका ऐलान किया हैं। टीम के कोच आशीष नेहरा होंगे। वहीं, कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया हैं।

टीम पहले ही भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए, जबकि युवा ओपनर शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ चुकी हैं। अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैटिपल ग्रुप ने 5625 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा हैं।

पंड्या के गुजराती होने से टीम को मिलेगा ब्रांडिंग में फायदा:

हार्दिक पंड्या अब तक IPL में मुंबई इंडियंस से खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया हैं। एक्सपर्ट्स का मानना हैं कि पंड्या गुजरात के हैं और स्थानीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया हैं। फ्रेंचाइजी को उम्मीद हैं कि पंड्या अगर बॉलिंग नहीं भी करते हैं तो भी ब्रांडिंग के लिहाज से टीम के लिए फायदे का सौदा साबित होंगे।

ऐसे चुना गया टीम का नाम:

Gujarat Titans IPL

टीम के सह-मालिक सिद्धार्थ पटेल ने नाम तय करने की प्रक्रिया की जानकारी स्टार स्पोर्टस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात टाइटन्स नाम को लेकर हमने काफी रिसर्च की। हमने इसके लिए एक एजेंसी हायर की। हमारी कोशिश थी कि हम पूरे गुजरात की छवि को आगे पेश कर सकें।

टीम के कप्तान हार्दिक ने कहा कि मेरा परिवार गुजरात से हैं, सभी लोग गुजरात में रहते हैं। जब सभी को पता लगा कि मैं गुजरात से जुड़ी टीम की कप्तानी कर रहा हूं, तो उन्हें गर्व हुआ हैं।

फ्रेंचाइजी ने टीम के विजन के बारे में बताया:

टीम ने ट्वीट कर लिखा हैं कि हम खुले विचार वालों को टीम के साथ जोड़ रहे हैं। हम चुनौतियों और विषम परिस्थितियों से लोहा लेने के लिए तैयार हैं और यही चीज हमें टाइटन्स बनाती हैं।

हमारा विजन बड़े से बड़े से बड़ा गोल अचीव करना हैं। हमारा शहर सपनों का शहर हैं। हमारे शहर में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं। साथ ही वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्टैच्यू भी हमारे यहां ही हैं। हमारे शहर ने क्रिकेट के कई लीजेंड्स को जन्म दिया हैं। हमें इसी परंपरा को आगे ले जाना हैं।

इसे भी पढ़े: इस बार नहीं मिलेगा कोई खरीददार: IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, इशांत ने पिछले दो सीजन में लिया केवल एक विकेट

शुभमन और राशिद की दूसरी टीम:

शुभमन गिल की बात करें तो अहमदाबाद IPL में उनकी दूसरी टीम होगी। IPL 2018 के बाद से शुभमन कोलकाता से खेल रहे थे। तब कोलकाता ने उन्हें 1.8 करोड़ में खरीदा था। वहीं, राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 में 4 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद 2018 में हैदराबाद ने उन्हें नौ करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *