नई दिल्ली: एम्स (AIIMS) में 10 दिन पहले हुए साइबर अटैक की जांच कर रही एनआईए अस्पताल का मुख्य सर्वर को जांच के लिए साथ ले गई हैं। एनआईए के साथ गृह मंत्रालय की दूसरी एजेंसी भी इसकी जांच में जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक एम्स में 50 से ज्यादा सर्वर हैं, जिसकी जांच की जा रही हैं, लेकिन मुख्य सर्वर को जांच के लिए एनआईए ले गई हैं। दूसरे सर्वर की स्कैनिंग की जा रही हैं।
अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय हैकर का हाथ हैं या कोई नौसिखिये हैकर की करतूत हैं। उधर, एम्स के ऑनलाइन सिस्टम को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए किस तरह का सर्वर हो और कैसे ऐसी घटना दोबारा न हो इस पर काम चल रहा हैं।सूत्रों के मुताबिक, एम्स के डेंटल सेंटर में इंस्टॉल एक सर्वर में एम्स का सारा डेटा उपलब्ध हैं। लेकिन अभी उसे इसलिए अपलोड नहीं किया जा रहा, क्योंकि सभी कंप्यूटर में एंटीवायरस डाला जा रहा हैं और स्कैनिंग भी किया जा रहा हैं।
डीआरडीओ की ओर से एम्स को सर्वर उपलब्ध कराए जाएंगे। शुरुआती दौर में पांच से 10 सर्वर और इसके बाद कुछ अन्य सर्वर भी डीआरडीओ की ओर से एम्स को मिलेंगे। जांच एजेंसी उन लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी में हैं, जिनके पास एम्स के ऑनलाइन सिस्टम को हैंडल करने, मेंटेनेंस से लेकर सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करने की जिम्मेदारी थी।
मंगलवार को फिर एक्टिव हुआ था डाटा
हैकर्स के कब्जे में सात दिन रहने के बाद दिल्ली AIIMS में ई-अस्पताल का डेटा मंगलवार को फिर सर्वर पर आ गया हैं। हालांकि अभी यहां कामकाज मैन्युअली ही किया जा रहा हैं। दिल्ली AIIMS का सर्वर 23 नवंबर से बंद हैं। खबर हैं कि इसे हैक कर लिया गया था। सोमवार को खबर आई थी कि हैकर्स ने दिल्ली AIIMS से 200 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसे चालू करने से पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में हाई लेवल बैठक हुई थी। इसमें IB, NIA, पुलिस, NIC और AIIMS के अधिकारी शामिल हुए थी।
रैनसमवेयर के अटैक से हैक हुआ था सर्वर
AIIMS का सर्वर 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था। इससे अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। अस्पताल की OPD और IPD में आने वाले मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत हो रही हैं। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं। इन सभी सेवाओं को मैनुअल तौर पर चलाया जा रहा हैं।
नेटवर्क की पूरी तरह से सफाई करने में 05 दिन और लगने की संभावना हैं। इसके बाद ई-हॉस्पिटल सेवाएं शुरू की जा सकती हैं। OPD, इमरजेंसी, इन पेशेंट लेबोरेटरी आदि सेवाओं को मैनुअल मोड पर जारी रखा जा रहा हैं।
50 में से 20 सर्वर की स्कैनिंग का काम पूरा
AIIMS के 50 में से 20 सर्वर की स्कैनिंग का काम पूरा हो चुका हैं। एक्सपर्ट्स टीम बाकी के सर्वर के सैनिटाइजेशन के काम के लिए 24 घंटे काम कर रही हैं। NIC ई-हॉस्पिटल डेटाबेस और ई-हॉस्पिटल के लिए एप्लिकेशन सर्वर बहाल कर दिए गए हैं। 05 हजार सिस्टम में दोबारा एंटीवायरस सिस्टम फीड किया जा रहा हैं।
25 नवंबर को किया गया केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने 25 नवंबर को मामले में जबरन वसूली और साइबर टेररिज्म का केस दर्ज किया था। जांच एजेंसियों की सिफारिश पर अस्पताल में कंप्यूटरों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। एम्स के सर्वर में पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों, बड़े अफसरों, जजों समेत कई वीआईपी का डेटा स्टोर हैं।
5G: इकॉनोमी में 450 बिलियन डॉलर के योगदान का लक्ष्य, देश में खुलेगी 100 5G लैब
देश में हर महीने 03 लाख साइबर अटैक
इंडसफेस की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर महीने हेल्थकेयर सेक्टर पर लगभग 03 लाख साइबर हमले होते हैं। ये दुनियाभर में दूसरे सबसे अधिक साइबर हमले हैं। अमेरिकी हेल्थ सेक्टर पर हर माह लगभग 05 लाख साइबर अटैक होते हैं।