एशिया कप: अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच के बाद दोनों मुल्क के दर्शकों के बीच मारपीट

Asia Cup: Fight after Afghanistan-Pakistan match

दुबई/ नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 04 मुकाबले में अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की जीत के बाद दर्शक स्टेडियम में ही भिड़ गए। दर्शकों ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी, नारेबाजी और झंडे लहराए। कुछ अफगानिस्तानी समर्थकों ने पाकिस्तानी फैंस को पीटा भी।

अफगानिस्तान आखिरी ओवर तक सुपर फोर के मुकाबले में जीतता नजर आ रहा था। पाकिस्तान का आखिरी विकेट क्रीज पर मौजूद था और नसीम शाह स्ट्राइक पर थे। 06 गेंदों पर 12 रन चाहिए था। पूरे टूर्नामेंट में शानदार बॉलिंग कर रहे फजल्लाह फारुकी के हाथ में गेंद थी। लग रहा था कि पाकिस्तान की हार तय हैं। लेकिन, फारुकी ने लगातार 2 गेंदें फुलटॉस फेंकी और नसीम ने दोनों गेंदों पर सिक्स लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। इसी के बाद स्टेडियम में मारपीट शुरू हो गई।

आसिफ और फरीद के बीच हुई नोंकझोंक

Asia Cup: Fight after Afghanistan-Pakistan match

मैच के दौरान पाकिस्तानी बैटर आसिफ और अफगानी बॉलर फरीद के बीच भी तीखी नोंकझोंक हुई थी। 19वां ओवर फेंकने आए फरीद की चौथी गेंद पर आसिफ ने सिक्स जड़ दिया। अगली ही गेंद पर फरीद ने आसिफ को कैच आउट कराया। नॉन स्ट्राइकर एंड पर जा रहे आसिफ और फॉलो थ्रू में जा रहे फरीद टकरा गए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को कुछ कहा और आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बल्ला उठा लिया। दोनों टीमों के प्लेयर्स को बीचबचाव करने आना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *