जनता के लिए खुला एशिया का सबसे बड़ा Tulip गार्डन

Asia's largest tulip garden opens for public

श्रीनगर: जनता के लिए एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) खुल गया है। कश्मीर घाटी में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत इसी गार्डन के खुलने से मानी जाती है यानी घाटी में नए पर्यटक सीजन की शुरुआत हो चुकी है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए जनता उत्सुक नजर आ रही है क्योंकि इस बार इसकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए ट्यूलिप गार्डन में करीब 16 लाख फूल लगाए गए हैं। इस गार्डन का उद्घाटन रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कर दिया है। ऐसे में अब आप इसकी सुंदरता निहारने के लिए यहां का दौरा कर सकते हैं।

16 लाख ट्यूलिप फूलों की सुंदरता कर देगी मंत्रमुग्ध

लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने उद्घाटन समारोह में दुनियाभर के लोगों को जम्मू-कश्मीर आने और 16 लाख ट्यूलिप फूलों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता को देखने और जम्मू कश्मीर के लोगों के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया। बता दें ट्यूलिप का औसत जीवन काल तीन से चार सप्ताह का ही होता है, लेकिन भारी बारिश या तेज गर्मी से ये अपने सामान्य जीवन काल से बहुत पहले ही नष्ट हो सकते हैं। ऐसे में बेहद सीमित दिनों के लिए ही ये नजारा लोगों को अपने जीवन में नसीब हो पाता है।

आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की संभावना

Asia's largest tulip garden opens for public

वहीं इस बार वसंत का मौसम कश्मीर में जल्दी शुरू हो रहा है तो ट्यूलिप गार्डन में लाखों ट्यूलिप के फूल भी अपनी सुंदरता की मनोरम छटा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस वर्ष यहां ट्यूलिप की चार नई किस्मों के अलावा करीब 16 लाख खिले हुए ट्यूलिप मौजूद हैं जो पर्यटकों का मन मोह रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की संभावना है।

हर साल ट्यूलिप देखने को बेताब लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं यहां

दरअसल, हर साल ट्यूलिप गार्डन में इस मौके पर ट्यूलिप फूलों की सुंदरता देखने को बेताब लाखों देशी-विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। पिछले साल की ही बात करें तो यहां अभूतपूर्व 3.60 लाख पर्यटकों ने ट्यूलिप गार्डन का दौरा किया था। उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले साल अभूतपूर्व 3.60 लाख पर्यटकों ने ट्यूलिप गार्डन का दौरा किया था और उन्हें विश्वास था कि इस साल यह संख्या और बढ़ेगी।

कश्मीर के श्रीनगर में स्थित है एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

ज्ञात हो, एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे के आसपास के क्षेत्र सिराज बाग चश्माशाही और जाबरवन पहाड़ियों की तलहटी में स्थित लगभग 30 हेक्टेयर भू-भाग में फैला हुआ है।

सुबह नौ से शाम सात बजे तक ट्यूलिप को निहार पाएंगे पर्यटक

ट्यूलिप गार्डन को 2008 में खोला गया था। यहां बीते वर्ष ओपन एयर कैफेटेरिया भी स्थापित किया गया है। श्रीनगर नगर निगम और फ्लोरीकल्चर विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस साल भी लाखों की संख्या में पर्यटक इन्हें देखने पहुंचेंगे और पिछले रिकॉर्ड टूटेंगे।

कश्मीर के पर्यटन उद्योग को मिलता है काफी प्रोत्साहन

ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए हर दिन सुबह नौ बजे से शाम सात बजे खुला रहेगा क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग खिले हुए ट्यूलिप फूलों का नजारा देखने के लिए आते हैं, जिससे कश्मीर के पर्यटन उद्योग को काफी प्रोत्साहन मिलता है। ऐसे में लोग जहां ट्यूलिप गार्डनों को देखने के लिए हॉलैंड जाने में बहुत सारा पैसा खर्च कर देते हैं वे कम पैसों में वही सब यहां देखने आ सकते हैं। हर किसी को एक बार इस खूबसूरत जगह का दीदार जरूर करना चाहिए। नि:संदेह इन्हीं खूबसूरत बगीचों के कारण कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *