Air Show में स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट पर बजरंगबली

Bajrangbali on indigenous supersonic aircraft in Air Show

बैंगलुरु: एयरो इंडिया (Air Show) के 14वें एडिशन की शुरुआत सोमवार को बैंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन पर हुई। यह एयर शो पांच दिन चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इस शो में सबसे ज्यादा सुर्खियाें HLFT-42 ने बटोरीं। इसकी टेल पर हनुमानजी की फोटो हैं। साथ ही एक मैसेज भी लिखा हैं- The Strom Is Coming (तूफान आ रहा हैं)।

उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले यह सिर्फ एयर शो था, लेकिन अब ये भारत की ताकत बनकर उभर रहा है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।

13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित हैं। इसकी थीम ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज’ हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की स्पीच की 5 बड़ी बातें…

दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ा

स्पीच की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा- एक समय था जब ये एयर शो केवल एक शो था। अब यह सोच बदल गई हैं। ये अब एक शो नहीं बल्कि देश की ताकत हैं। आज दुनिया की रक्षा कंपनियों के लिए भारत एक मार्केट नहीं बल्कि पार्टनर भी हैं। एयरो इंडिया शो में 100 से अधिक देशों की भागीदारी नए भारत में दुनिया के भरोसे को दर्शाती हैं।

कर्नाटक के युवा डिफेंस में देश की ताकत बढ़ाएं

पीएम मोदी ने कहा कि यह शो एक और वजह से खास है यह कर्नाटक जैसे टेक्नोलॉजी की दुनिया में जगह बनाने वाले राज्य में हो रहा हैं। इससे कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी। मैं आह्वान करता हूं आपको जो महारत हासिल है उससे रक्षा क्षेत्र में देश की ताकत बढ़ाएं। आप ज्यादा जुड़ेंगे तो नए रास्ते ज्यादा खुलेंगे।

भारत कोई मौका नहीं खोएगा प्रधानमंत्री

हमारे यहां कहा जाता हैं प्रत्यक्षं किम प्रमाणम्, यानी प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं। आज आकाश में गर्जना करते तेजस मेक इन इंडिया का प्रमाण है। हिंद महासागर में INS विक्रांत, गुजरात के वडोदरा में या तुमकुरु में एचएएल के हेलिकॉप्टर इस बात का प्रमाण हैं। 21वीं सदी का भारत न कोई मौका खोएगा न मेहनत में कमी रखेगा। हम कमर कस चुके हैं।

‘डिफेंस एक्सपोर्ट 5 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य’

Bajrangbali on indigenous supersonic aircraft in Air Show

जो देश दशकों से डिफेंस सेक्टर में सबसे बड़ा आयातक था वो अब निर्यात कर रहा हैं। देश का रक्षा निर्यात 06 गुना बढ़ा हैं। हम 75 देशों के डिफेंस इक्विपमेंट एक्सपोर्ट कर रहे हैं। हमने निर्यात में 1.5 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया हैं। डिफेंस का मार्केट सबसे कॉम्प्लिकेटेड माना जाता है। भारत ने 8-9 साल में इसे बदला हैं। साल 2025 तक इस आंकड़े को 05 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे।

विकास की ओर बढ़ता भारत जड़ों से जुड़ा

अमृतकाल का भारत फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा हैं। आज का भारत तेज सोचता है, दूर की सोचता है तुरंत फैसले लेता है। ठीक वैसे जैसे फाइटर पायलट करता हैं। देश की रफ्तार चाहे कितनी तेज क्यों न हो वह कितनी ऊंचाई पर क्यों न हो वह जड़ों से जुड़ा रहता हैं।

भारत में बने सपोर्टिव माहौल का फायदा उठाएं इन्वेस्टर्स

भारत में जो सरकार हैं, वह साफ नीयत हैं। मौजूदा सरकार ने भारत के डिफेंस सेक्टर में FDI को मंजूरी देने का माहौल बनाया हैं। इसलिए देश दुनिया के इन्वेस्टर्स को भारत में बने इस सपोर्टिव माहौल का फायदा उठाना चाहिए।

एयराे इंडिया शाे में खास, एक्सपोर्ट को बढ़ावा

35,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में हो रहा यह शो लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA)-तेजस, HTT-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LHU), लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) और उन्नत लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) जैसे स्वदेशी एयर प्लेटफार्मों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देगा। इस शो में 32 देशाें के रक्षा मंत्री शामिल हो रहे हैं। साथ ही रक्षा उपकरण कंपनियाें के 73 सीईओ का गोलमेज मीटिंग हाेगी। इसके अलावा मंथन स्टार्ट-अप शो और बंधन इवेंट होगा।

राफेल समेत अन्य फाइटर का प्रदर्शन

एयर शाे में वायु सेना के बेड़े में शामिल 36 राफेल के साथ एडवांस फोर्थ जनरेशन के मध्यम मल्टीरोल लड़ाकू विमान, एचएएल का स्वदेशी तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। सुखोई-30 एमकेआई फाइटर, ध्रुव और लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (एलसीएच) और लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (एलयूएच) और ड्रोन शो भी प्रमुख आकर्षण होंगे।

एयरो शो में स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट पर बजरंगबली

बेंगलुरु: एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन पर हुई। यह एयर शो पांच दिन चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इस शो में सबसे ज्यादा सुर्खियाें HLFT-42 ने बटोरीं। इसकी टेल पर हनुमानजी की फोटो हैं। साथ ही एक मैसेज भी लिखा हैं- The Strom Is Coming (तूफान आ रहा हैं)।

उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले यह सिर्फ एयर शो था, लेकिन अब ये भारत की ताकत बनकर उभर रहा है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।

13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित हैं। इसकी थीम ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज’ हैं।

पीएम मोदी की स्पीच की 5 बड़ी बातें…

दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ा

स्पीच की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा- एक समय था जब ये एयर शो केवल एक शो था। अब यह सोच बदल गई हैं। ये अब एक शो नहीं बल्कि देश की ताकत हैं। आज दुनिया की रक्षा कंपनियों के लिए भारत एक मार्केट नहीं बल्कि पार्टनर भी हैं। एयरो इंडिया शो में 100 से अधिक देशों की भागीदारी नए भारत में दुनिया के भरोसे को दर्शाती हैं।

कर्नाटक के युवा डिफेंस में देश की ताकत बढ़ाएं

पीएम मोदी ने कहा कि यह शो एक और वजह से खास है यह कर्नाटक जैसे टेक्नोलॉजी की दुनिया में जगह बनाने वाले राज्य में हो रहा हैं। इससे कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी। मैं आह्वान करता हूं आपको जो महारत हासिल है उससे रक्षा क्षेत्र में देश की ताकत बढाएं। आप ज्यादा जुड़ेंगे तो नए रास्ते ज्यादा खुलेंगे।

भारत कोई मौका नहीं खोएगा प्रधानमंत्री

हमारे यहां कहा जाता हैं प्रत्यक्षं किम प्रमाणम्, यानी प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं। आज आकाश में गर्जना करते तेजस मेक इन इंडिया का प्रमाण है। हिंद महासागर में INS विक्रांत, गुजरात के वडोदरा में या तुमकुरु में एचएएल के हेलिकॉप्टर इस बात का प्रमाण हैं। 21वीं सदी का भारत न कोई मौका खोएगा न मेहनत में कमी रखेगा। हम कमर कस चुके हैं।

डिफेंस एक्सपोर्ट 5 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य : PM Modi

जो देश दशकों से डिफेंस सेक्टर में सबसे बड़ा आयातक था वो अब निर्यात कर रहा हैं। देश का रक्षा निर्यात 06 गुना बढ़ा हैं। हम 75 देशों के डिफेंस इक्विपमेंट एक्सपोर्ट कर रहे हैं। हमने निर्यात में 1.5 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया हैं। डिफेंस का मार्केट सबसे कॉम्प्लिकेटेड माना जाता है। भारत ने 8-9 साल में इसे बदला हैं। साल 2025 तक इस आंकड़े को 05 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे।

विकास की ओर बढ़ता भारत जड़ों से जुड़ा

अमृतकाल का भारत फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा हैं। आज का भारत तेज सोचता है, दूर की सोचता है तुरंत फैसले लेता है। ठीक वैसे जैसे फाइटर पायलट करता हैं। देश की रफ्तार चाहे कितनी तेज क्यों न हो वह कितनी ऊंचाई पर क्यों न हो वह जड़ों से जुड़ा रहता हैं।

भारत में बने सपोर्टिव माहौल का फायदा उठाएं इन्वेस्टर्स

भारत में जो सरकार हैं, वह साफ नीयत हैं। मौजूदा सरकार ने भारत के डिफेंस सेक्टर में FDI को मंजूरी देने का माहौल बनाया हैं। इसलिए देश दुनिया के इन्वेस्टर्स को भारत में बने इस सपोर्टिव माहौल का फायदा उठाना चाहिए।

एयराे इंडिया शाे में खास, एक्सपोर्ट को बढ़ावा

35,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में हो रहा यह शो लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA)-तेजस, HTT-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LHU), लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) और उन्नत लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) जैसे स्वदेशी एयर प्लेटफार्मों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देगा। इस शो में 32 देशाें के रक्षा मंत्री शामिल हो रहे हैं। साथ ही रक्षा उपकरण कंपनियाें के 73 सीईओ का गोलमेज मीटिंग हाेगी। इसके अलावा मंथन स्टार्ट-अप शो और बंधन इवेंट होगा।

राफेल समेत अन्य फाइटर का प्रदर्शन

एयर शाे में वायु सेना के बेड़े में शामिल 36 राफेल के साथ एडवांस फोर्थ जनरेशन के मध्यम मल्टीरोल लड़ाकू विमान, एचएएल का स्वदेशी तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। सुखोई-30 एमकेआई फाइटर, ध्रुव और लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (एलसीएच) और लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (एलयूएच) और ड्रोन शो भी प्रमुख आकर्षण होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *