BCCI अध्यक्ष का विराट के लिए प्यार: फैमिली के साथ वेकेशन को बीच में छोड़ मोहाली पहुंचे सौरव गांगुली

BCCI President

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष President BCCI सौरव गांगुली फैमिली के साथ छुट्टी के समय में कटौती करके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के100वां मैच देखने के लिए मोहली पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली फैमिली के साथ लंदन में छुट्टी बिता रहे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह कोहली के 100वें मैच को देखने के लिए टूर प्रोग्राम को छोटा कर जरूर पहुंचेंगे।

साउथ अफ्रीका टूर से पहले दोनों के बीच मन-मुटाव की खबरें आईं थीं:

दरअसल साउथ अफ्रीका टूर से पहले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद की खबरें आईं थी। कोहली ने टूर से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उन्हें वनडे की कप्तानी हटाने से कुछ घंटे पहले ही बताया गया था।

वहीं जब उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी, तब भी मेरे से किसी ने कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था। सबने मेरी कप्तानी छोड़ने का स्वागत किया था। विराट ने टी-20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने वर्ल्डकप से पहले ही सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी।

प्रेस कांफ्रेंस में दिए थे बड़े बयान:

विराट के प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया गया था। वहीं विराट के प्रेस में दिए गए बयान के बाद ये खबरें आई थी गांगुली विराट के बयान से नाराज हैं। बाद में चयन कमिटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि विराट को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी उन्हें पहले ही दे दी गई थी।

उन्हें टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा गया था। पर वह नहीं माने। वनडे और टी-20 का अलग- अलग कप्तान रखना संभव नहीं था। इसलिए वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला चयन कमिटी ने लिया।

टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद भी दोनों की विवाद की खबरें आई थी:

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। इस सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कोहली को बोर्ड टेस्ट की कप्तानी से हटाना चाहता था।

इसे भी पढ़े: लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 109/2, विराट कोहली और हनुमा विहारी क्रीज पर मौजूद

चूंकि सीरीज शुरू होने से पहले विराट के दिए गए बयान से सौरव गांगुली सहित बोर्ड के अधिकारी नाराज थे। ऐसे में उन पर बड़ी कारवाई करने की भी बात कही गई थी। उनको टेस्ट कप्तान से हटाए जाने को लेकर बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई थी, उससे पहले ही कोहली ने इस्तीफा दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *