बीजिंग विंटर पैरालिंपिक: जंग से जूझ रहे यूक्रेनी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 19 पदकों के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर देश

Beijing Winter

बीजिंग: रूस के साथ चल रही जंग के बीच यूक्रेन के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। बीजिंग विंटर पैरालिंपिक Beijing Winter Paralympics में 19 पदकों के साथ यूक्रेन तीसरे स्थान पर पहुंच गया हैं। पदक तालिका में यूक्रेन 6 गोल्ड, 8 रजत और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं, 10 गोल्ड के साथ कुल 31 पदक जीतकर चीन पहले स्थान पर और कनाडा 7 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

13 मार्च तक चलेंगे Winter पैरालिंपिक:

बीजिंग विंटर पैरालिंपिक खेल 4 मार्च से 13 मार्च तक चलेंगे। इसमें दुनियाभर के पैरा-एथलीट्स 6 पैरा स्पोर्ट्स की 78 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। इनमें पुरुषों के लिए 39 स्पर्धाएं, महिलाओं के लिए 35 और 4 मिश्रित स्पर्धाएं शामिल हैं।

Beijing Winter

कई खेल संगठनों ने रूस पर लगाए प्रतिबंध:

रूस के यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के बाद से कई खेल संगठनों ने नाराजगी जताते हुए रूसी एथलीटों और अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इंटरनेशनल पैरालिंपिक समिति ने रूस और बेलारूस पर बीजिंग विंटर पैरालिंपिक में भाग लेने पर रोक लगा दी हैं। वहीं इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति (IOC) ने खेल संघों से रूसी और बेलारूसी एथलीटों और अधिकारियों को बाहर करने का आग्रह किया हैं।

यूक्रेन संकट को देखते हुए IOC के कार्यकारी बोर्ड (EB) ने सभी इंटरनेशनल फेडरेशंस (IF) को रूस या बेलारूस में होने वाले किसी भी इवेंट को ऑर्गेनाइज करने पर रोक लगाने का फैसला किया हैं। इन देशों के एथलीट्स दूसरे देशों में होने वाले इवेंट्स में भी शिरकत नहीं कर सकेंगे। साथ ही फीफा ने भी रूसी राष्ट्रीय और क्लब टीमों पर अगली सूचना तक प्रतिबंध लगा दिया हैं। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को संघ के राष्ट्रपति पद से निलंबित कर दिया हैं।

इसके साथ इंटरनेशनल आइस हॉकी महासंघ (IIHF) ने भी रूस और बेलारूस की टीमों और क्लबों को अगली सूचना तक सभी प्रतियोगिताओं से बाहर कर दिया हैं। महासंघ ने रूस से 2023 जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिए होस्टिंग अधिकार भी छीन लिए हैं। वहीं यूईएफए ने चैंपियंस लीग फाइनल को सेंट पीटर्सबर्ग से पेरिस ट्रांसफर कर दिया हैं। रूस में सितंबर में होने वाली फॉर्मूला 1 का रूसी ग्रांड प्रिक्स भी रद्द कर दिया गया हैं। साथ ही आयोजकों ने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए रूस पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *